शेयर बाजार से अच्छी खबर, सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल, जानें बाजार का हाल 

Share

बिजनेस डेस्क, मुंबई 23 जून 2022  सार सेंसेक्स शेयरों में मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, टीसीएस, सन फार्मा, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर प्रमुख रूप से फायदे में रहे। बीएसई सेंसेक्स 443.19 अंक चढ़कर 52,265.72 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 143.35 अंक की बढ़त के साथ 15,556.65 अंक पर बंद हुआ। वहीं, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 78.32 (अस्थाई) पर बंद हुई।

बताया जा रहा है कि वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को तेजी रही। सेंसेक्स शेयरों में मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, टीसीएस, सन फार्मा, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर प्रमुख रूप से फायदे में रहे। दूसरी तरफ रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, पावर ग्रिड और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग सूचकांक और चीन का शंघाई कंपोजिट में मजबूती रही जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी दोपहर के कारोबार के दौरान गिरावट रही। अमेरिकी शेयर बाजार भी मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.92 फीसदी गिरकर 109.60 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक लगातार पूंजी बाजार से निकासी कर रहे हैं। उन्होंने बुधवार को 2,920.61 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर बरकरार
विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृअमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 78.32 रुपये प्रति डॉलर (अनंतिम) के रिकॉर्ड निचले स्तर बना रहा। डॉलर की मजबूत मांग और बाजार से विदेशी निवेशकों की लगातार धन निकासी से कारोबारियों की निवेश धारणा प्रभावित हुई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में स्थानीय मुद्रा डॉलर के मुकाबले 78.26 पर खुली और कारोबार के अंत में रिकॉर्ड 78.32 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई। यह पिछले बंद भाव के स्तर पर है। बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 19 पैसे की गिरावट के साथ 78.32 रुपये के अपने निचले स्तर पर बंद हुआ था।

सोना 133 रुपये सस्ता, चांदी 664 रुपये टूटी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों गिरावट के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 133 रुपये घटकर 50,719 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसी तरह चांदी की कीमत भी 664 रुपये टूटकर 59,781 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।


Share

Check Also

पेट्रोलियम पर शुल्क से सरकार को 4.3 लाख करोड़ की कमाई

Share बिजनेस डेस्क एजेंसी नई दिल्ली 20 जुलाई 2022। भारत में वित्त वर्ष 2021-22 के …

Leave a Reply