राजनांदगांव@दर्दनाक कार हादसे मे पाच लोगो की जिदा जलकर हो गई मौत

Share


राजनांदगांव, 22 जून 2022
। छाीसगढ़ के राजनादगाव जिले से एक दर्दनाक कार हादसे मे पाच लोगो की जिदा जलकर मौत हो गई. पाचो एक ही परिवार के थे. दुर्घटना ठेलकाडीह थाना क्षेत्र के सिगारपुर गाव के पास देर रात करीब दो बजे हुई. दरअसल, कार अनियत्रित होकर पुलिया की रेलिग से टकरा गई. टकराने के बाद कार मे आग लग गई, जिसमे तीन बेटियो समेत दपçा की जलकर मौत हो गई. पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि, दपति और उनका परिवार खैरागढ़ कस्बे के मूल निवासी है.
बारात से लौट रहा था परिवार: हादसे के समय सभी बालोद जिले मे एक शादी समारोह मे शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना ठेलकाडीह थाना क्षेत्र के सिगारपुर गाव के पास देर रात करीब दो बजे हुई. पुलिस अधिकारी ने कहा, ”एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार कार पुलिया की रेलिग से टकराकर पलट गई और सड़क से फिसल गई. इसके बाद कार मे आग लग गई, जिसके कारण उसमे सवार सभी पाच लोगो की मौके पर ही मौत हो गई.”
मृतको की पहचान सुभाष कोचर, उनकी पत्नी काति देवी और उनकी तीन बेटियो भावना, कुमारी वृद्धि और पूजा के रूप मे हुई है. दपति की तीनो बेटियो की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है. उन्होने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुची और आग पर काबू पा लिया और जले हुए शवो को बाहर निकाला.
सीएम भूपेश बघेल ने जताया गहरा दुख: वही, पुलिस पुलिस इस हादसे की विस्तृत जाच कर रही है. वही भीषण सड़क हादसे मे पाच लोगो की मौत पर छाीसगढ़ के मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने गहरा शोक जताया है. उन्होने मृतको के परिजनो के प्रति सवेदना व्यक्त की है.


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply