नई दिल्ली@बैक धोखाधड़ी: सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, 12 ठिकानो पर तलाशी जारी

Share


नई दिल्ली, 22 जून 2022। बैक धोखाधड़ी के मामले मे सीबीआई मुबई समेत 12 ठिकानो पर तलाशी ले रही है. ये तलाशी सहाना ग्रुप, डीएचएफएल और सुधाकर शेट्टी से जुड़े ठिकानो पर हो रही है. इन पर 34 हजार 615 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है. बताया जा रहा है कि ये बैक धोखाधड़ी का अब तक का सबसे बड़ा मामला है.।


Share

Check Also

जयपुर@ जयपुर हिट एंड रन मामले में तीन लोगों की मौत

Share मुआवजे को लेकर लोगों प्रदर्शन,आरोपी ड्राइवर को कांग्रेस ने किया निलंबितजयपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)। …

Leave a Reply