चडीगढ़@हरियाणा के निकाय चुनाव मे भाजपा ने मारी बाजी, खट्टर बोले- अग्निपथ के विरोध का असर नही

Share


चडीगढ़, 22 जून 2022।
हरियाणा निकाय चुनाव मे भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज की है। रविवार को यहा 18 निकाय परिषदो और 28 निगमो के मतदान हुए थे। भाजपा ने इनमे से 22 सीटो पर जीत हासिल कर ली है, वही सहयोगी जननायक जनता पार्टी ने तीन सीटे जीती है। इसके अलावा 19 सीटो पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते है। एक-एक सीट पर आम आदमी पार्टी और इडियन नेशनल लोकदल को सफलता हासिल हुई है। बता दे कि कुल 46 सीटो पर चुनाव हुए थे।
खट्टर बोले- अग्निपथ के विरोध का असर नही
भाजपा और जेजेपी गठबधन ने 46 मे से 41 सीटो पर चुनाव लड़ा था। दोनो पार्टियो ने सयुक्त रूप से कुल 25 सीटो पर जीत हासिल की जो कि कुल सीटो का 61 फीसदी है। मुख्यमत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस जीत पर कहा है कि अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन का चुनाव परिणाम पर कोई असर नही हुआ है। उन्होने कहा कि यह जीत पार्टी के मेहनती कार्यकर्ताओ के समर्पित है।
भिवानी से निर्दलीय भवानी प्रताप, चरखी दादरी से भाजपा के बख्शी राम सैनी, फतेहाबाद से भाजपा के राजेद्र सिह, टोहाना से निर्दलीय रनरेश कुमार, सोहना से भाजपा की अजू, हासी से निर्दलीय प्रवीण अहलावादी, नरवाना से निर्दलीय मुकेश रानी, जीद से भाजपा की अनुराधा सैनी, झज्जर से भाजपा के जिले सिह, बहादुरगढ़ से भाजपा के सरोज राठी, कैथल से भाजपा की सुरभि गर्ग, नारनौल से निर्दलीय कमलेश, नूह से जजपा के सजय कुमार, कालका से भाजपा के कृष्ण लाल लाबा, पलवल से भाजपा के यशपाल, ने जीत दर्ज की है।
केन्या की मूल निवासी महिला ने भी जीता चुनाव
आम आदमी पार्टी ने एक सीट पर जीत हासिल की है। कुरुक्षेत्र के इस्माइलाबाद नगर पालिका से निशा कानो वाघा को जीत मिली है। वह मूलरूप से केन्या की रहने वाली है। वह जब इग्लैड मे पढ़ाई कर रही थी तभी उनकी मुलाकात इस्माईलाबाद के पुनीत गर्ग से हुई थी। इसके बाद दोनो ने शादी कर ली। शादी के बाद वह इस्माइलाबाद मे ही रहती है।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply