मुबई@मुझे मुख्यमत्री पद का कोई मोह नही,मेरा एक भी विधायक कह दे तो मै इस्तीफा देने के लिए तैयार हूःसीएम उद्धव ठाकरे

Share


मुबई, 22 जून 2022
। महाराष्ट्र मे इस समय सियासी सकट जारी है। सीएम उद्धव ठाकरे की कुर्सी दाव पर लगी है। शिवसेना नेता एकनाथ शिदे की बगावत के बाद महाविकास अघाड़ी गठबधन सकट गहराते जा रहा है। इस बीच सीएम ठाकरे फेसबुक लाइव के जरिए एक बड़ा बयान दिया है। उद्धव ने कहा कि अगर उनका एक भी विधायक उन्हे इस्तीफा देने के लिए कह दे तो वो इसके लिए तैयार है। उन्होने इस बात पर भी जोर दिया कि आज भी शिवसेना हिदुत्व वाली पार्टी ही है।
ठाकरे ने कहा कि उन्हे सीएम पद का कोई मोह नही है। बीजेपी मुझे लगातार बुरा भला कह रही है। मुख्यमत्री कहने के लायक नही कह रही है। उन्होने कहा कि ऐसी कई चुनौतिया मैने देखी है। हमारे साथ हजारो शिवसेना कार्यकर्ता है। आज मै किसी चुनौती से नही डरता। जिनको ऐसा लगता है कि मै शिवसेना का नेतृत्व नही कर सकता तो मै शिवसेना प्रमुख पद भी छोड़ने को तैयार हू।उनका कहना है कि मेरी जगह कोई शिवसेना का मुख्यमत्री बनेगा तो मुझे ख़ुशी होगी। जो नाराज विधायक है वो आए और बात करे। मै मुख्यमत्री पद छोड़ने के लिए तैयार हू। यह मेरा नाटक नही हैज्.मै आपके साथ आने तैयार हूज्.सख्या किसके पास कितनी है इससे मुझे मतलब नही।
उद्धव ठाकरे ने कहा कç? मुझे इस बात का दुख नही है कि मुझ पर आरोप लग रहे है या मेरे ऊपर हमला किया जा रहा है लेकिन मुझे दुख इस बात का है कि यह हमला करने वाला कोई और नही मेरा अपना ही शख्स है जो मुझे अदर तक तोड़ रहा है ।.


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply