सूरजपुर @15 वर्षीय बालिका की पानी में डूबने से हुई मौत

Share

सूरजपुर 22 जून 2022(घटती-घटना)। बीते मंगलवार को ग्राम बतरा निवासी टहल राम राजवाड़े ने चौकी करंजी में सूचना दिया कि सुबह यह अपने पत्नी के साथ खेत गया था 15 वर्षीय रीता घर पर थी, दोपहर 12 बजे जब दोनों घर वापस आए तो देखे कि रीता घर में नहीं थी। लड़की का कपड़ा कुआं के पास था तब कुआं में गिरने के अंदेशा होने पर कुआं में झगर डालने पर रीता का शव पानी की सतह पर आया। मृतिका रीता राजवाड़े की मृत्यु कुआं के पानी में डुबने से होने की सूचना पर चौकी करंजी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। बालिका जिस कुआं में गिरी है उस कुएं के चारों ओर अहाता (जगत) नहीं था। सूरजपुर पुलिस ने कुआं में गिरने से होने वाले दुर्घटना से बचाव के लिए कुएं के चारों ओर जगत (अहाता) बनवाने की अपील किया है ताकि कुआं में गिरने से होने वाले जनहानि को रोका जा सके।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply