अम्बिकापुर@अलग-अलग मामले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 2 की मौत

Share

अम्बिकापुर 22 जून 2022(घटती-घटना)।. सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग मामले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति अपने दो बेटियों का मिशन स्कूल में एडमिशन कराकर घर लौट रहा था तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दोनों बेटियां गंभीर रूप से झुलस गई। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीतापुर में भर्ती कराया गया। यहां एक बच्ची की स्थिति को गंभीर देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बालाझार निवासी राजनाथ तिर्की, अपने बेटी राधा तिर्की और निर्मला तिर्की का एडमिशन कराने सीतापुर मिशन स्कूल गया था। वहां से दोपहर में तीनों वापस लौट रहे थे। तभी हल्की बारिश व तेज गरजन के साथ अचानक आकाशीय बिजली गिरी। इसके चपेट में आने से पिता की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दोनों बच्ची गंभीर रूप से झुलस गए। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों बच्चियों को इलाज के लिए सीतापुर अस्पताल में भर्ती कराया। यहां स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने एक बच्ची को बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है। वहीं दूसरा घटना ग्राम पंचायत कातकालो का है जहां 55 वर्षीय सोनमतिया आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply