सीएम ने बुलाई अर्जेट मीटिग
मुबई, 21 जून 2022। महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. विधान परिषद चुनावो के बाद राज्य की साा पर काबिज शिवसेना मे फूट पड़ गई है, जिससे उद्धव सरकार की मुश्किले बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. मिली जानकारी के मुताबिक कई विधायक ‘ऑउट ऑफ रीच’ हो गए है.
पार्टी सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार शिवसेना के बड़े नेता एकनाथ शिदे सोमवार शाम से ही नॉट रीचेबल है. शिदे के साथ शिवसेना के 17 विधायक भी बताए जा रहे है. सूत्रो के अनुसार, शिदे गुजरात के सूरत शहर के एक होटल मे रुके हुए है. बताया जा रहा है कि कुल 22 ऐसे विधायक है, जिनका सपर्क पार्टी से टूटा हुआ है. मुख्यमत्री उद्धव ठाकरे की सरकार खतरे मे दिख रही है.
ठाकरे परिवार से बताए जा रहे है नाराज
एकनाथ शिदे की गिनती अब तक शिवसेना के कद्दावर नेताओ मे होती रही है, महाराष्ट्र मे उनका खासा दबदबा माना जाता है. पिछले कुछ समय से वह ठाकरे परिवार से नाराज चल रहे थे. उनकी नाराजगी की खबरे भी कई बार सामने आई, लेकिन शिदे हर बार खुद ही उन्हे खारिज कर रहे थे.
बताया जाता है कि वह खुद सीएम बनने की इच्छा रखते थे, इसके अलावा उन्हे उद्धव ठाकरे के हस्तक्षेप से भी ऐतराज था. वह अपने काम मे किसी के भी हस्तक्षेप के पक्ष मे नही थे।
उद्धव ठाकरे ने
बुलाई बैठक
उद्धव ठाकरे ने राज्य मे पैदा हुए सियासी हालातो को देखते हुए अर्जेट मीटिग बुलाई है. सारी चहलकदमी सोमवार रात से शुरू हुई. जब महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव परिणामो का ऐलान हुआ. इन चुनावो मे विपक्षी भाजपा ने काग्रेस के उम्मीदवार चद्रकात हडोरे को पछाड़ते हुए अपने ‘अतिरिक्त’ उम्मीदवार को एमएलसी चुने जाने मे कामयाब हो गई.
Check Also
इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे
Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …