बैकुण्ठपुर@छत्तीसगढ़ सरकार की गौठान योजना केवल कागजों तक ही सीमितःअनुराग दुबे

Share


गौ वंशो की सड़क दुर्घटना में हो रही मौतों को लेकर गौरक्षा वाहिनी के अध्यक्ष ने उठाया सवाल।
रविवार रात ग्राम सलका में सड़ड़क पर पांच गौवंशो की ट्रक की ठोकर से मौत के बाद कही यह बात।

-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 21 जून 2022(घटती-घटना)। रविवार रात बैकुंठपुर के समीप ग्राम सलका में बिलासपुर मार्ग पर ट्रक की ठोकर से पांच गौवंशो की मृत्यु एवम 2 गौवंशो के घायल होने पर गौरक्षा वाहिनी जिला कोरिया के अध्यक्ष अनुराग दुबे ने छत्तीसगढ़ सरकार की गौठान योजना पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि यह योजना केवल कागजों तक ही सीमित है और इसका धरातल पर क्रियान्वयन हो ही नहीं रहा है वरना गौवंशो की मृत्यु सड़कों पर गाçड़यों की ठोकर से नहीं होती। नगरपालिका बैकुंठपुर के सहयोग से साथ ही पुलिस प्रशासन के सहयोग से गौवंशो का अंतिम संस्कार करने के बाद गौरक्षा वाहिनी के अध्यक्ष अनुराग दुबे ने कहा है कि जिस जगह पांच गौवंशो की ट्रक की ठोकर से मौत हुई और 2 घायल हुए वहीं सामने गौठान बना हुआ है बावजूद इसके गौवंश सड़क पर थे और दुर्घटना हुई जिससे साबित होता है की गौठान के नाम पर केवल शासकीय राशि का बंदरबांट हो रहा है।
गौरक्षा वाहिनी के अध्यक्ष अनुराग दुबे के द्वारा सरकार के सबसे महत्वाकांक्षी योजना गौठान योजना पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया गया है और यह सवाल कहीं न कहीं उन्होंने सही भी खड़ा किया है कि लाखों करोडों की लागत से जिले में हर ग्राम पंचायत में गौठान का निर्माण हुआ है और इसके बावजूद जहां भी देख जाए गौवंश सड़कों पर ही नजर आते हैं जबकि गौवंशो की देखरेख के लिए गौठान समितियों को राशि मिल रही है और उसके बावजूद भी गौठान समिति वह काम नहीं कर रही है जो उसका मूल काम है जिसके अंतर्गत आवारा घूम रहे गौवंशो को गौठान तक लाकर उनकी देखभाल के काम शामिल है। गौरक्षा वाहिनी के जिलाध्यक्ष अनुराग दुबे ने छत्तीसगढ़ सरकार की गौठान योजना को पूरी तरह असफल बताकर सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पर सवाल खड़ा कर दिया है और उनका साफ साफ कहना है सड़कों पर गौवंश कैसे हैं जब जगह जगह गौठान बने हुए हैं। अब गौठान योजना पर उठाए गए इस सवाल के बाद क्या जिला प्रशासन इसबात पर सज्ञान लेकर गौठान को अपना काम करने निर्देशित करेगी यह देखने वाली बात होगी। वैसे जिले खासकर बैकुंठपुर विकासखण्ड में ही कई गौठान बनते ही भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ गए और उनकी हालत खस्ता हो गई कुछ के भवन पहली ही बरसात में गिर गए ऐसे कई मामले सामने आते भी रहें हैं।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply