माशूका ने दो करोड़ का लगाया चूना
लखनऊ, 21 जून 2022। राजधानी मे 70 साल के डॉक्टर को एक युवती से इश्क करना भारी पड़ गया. डॉक्टर को शादी करने का झासा देकर महिला जालसाज ने अपने साथियो के साथ मिलकर उनसे एक करोड़ 80 लाख रुपए ठग लिए. महिला ने उनके शादी के विज्ञापन को देखकर सपर्क किया था. चैट कर नजदीकिया बढ़ाई, फिर दक्षिण अफ्रीका से सात लाख यूएस डॉलर का सोना भारत लाने के नाम पर कई मदो मे इतनी बड़ी रकम वसूल ली. जब आरोपित महिला का मोबाइल कई दिन से बद मिला तो उन्हे ठगे जाने का एहसास हुआ. अब पीडि़त डॉक्टर ने साइबर क्राइम थाने मे एफआईआर दर्ज कराई है.
राजधानी लखनऊ के अलीगज मे 70 साल के फिजिशयन व ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर को शादी करने का झासा देकर महिला जालसाज ने अपने साथियो के साथ मिलकर उनसे एक करोड़ 80 लाख रुपए ठग लिए. अब पीडि़त डॉक्टर ने साइबर क्राइम थाने मे एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होने कुरियर कपनी और बैक अफसरो को जालसाज की मिलीभगत मे शामिल होने का भी आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जाच कर रही है. अलीगज मे रहने वाले इन बुजुर्ग डॉक्टर ने एफआईआर मे लिखाया है कि वह इस समय मुरादाबाद के एक बड़े अस्पताल मे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व कसलटेट है. उनकी पत्नी का देहात वर्ष 2019 मे हो गया था. इसके बाद से वह अकेले रहने लगे. अकेला रहने की वजह से उन्होने दूसरी शादी करने का मन बनाया. इसके लिए अखबार मे विज्ञापन निकलवाया. इसे देखकर उनके पास शादी करने के कई प्रस्ताव आए.
Check Also
वायनाड@ प्रियंका गांधी ने सांसद पद की शपथ ली
Share वायनाड,28 नवम्बर 2024 (ए)। प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार (28 नवंबर) को संसद सत्र …