Breaking News

नई दिल्ली@अग्निपथ योजना पर सेना का बड़ा ऐलान, अग्निवीरो को भी मिलेगे गैलेट्री अवॉर्ड

Share


नई दिल्ली, 21 जून 2022।
देशभर मे चल रही अग्नीपथ योजना के विरोध के बीच एक नया अपडेट सामने आया है। अग्नीपथ योजना को लेकर सेना ने एक बड़ा ऐलान किया। सेना ने घोषणा करते हुए कहा है कि “अग्नीपथ योजना से सेना मे भर्ती हुए अग्नि वीरो को भी गैलट्री पुरस्कार दिए जाएगे। मगलवार को मीडिया से जानकारी साझा करते हुए भारतीय सेना के लेफ्टिनेट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि सेना नौकरी के लिए नही है, बल्कि जज्बात और जुनून के लिए है।
इसके साथ ही उन्होने यह घोषणा भी की कि सेना मे भर्ती होने वाले वीरो को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। मै सभी को आश्वस्त करना चाहता हू कि भर्ती प्रक्रिया मे कोई बदलाव नही हुआ है। ऑल इडिया ऑल क्लास और रेजीमेटेशन दोनो मे कोई बदलाव नही हुआ है। हम यह सुनिश्चित करेगे कि उम्मीदवार एक प्रतिज्ञा प्रस्तुत करे कि वे आगजनी / तोड़फोड़ मे शामिल नही थे।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ बिहार में कांग्रेस का आक्रामक रुख

Share सफेद टी-शर्ट,बेगूसराय की सड़कें और राहुल-कन्हैया की जोड़ी:नई दिल्ली,07अप्रैल 2025 (ए)। लोकसभा में नेता …

Leave a Reply