Breaking News

बैकुण्ठपुर@जल जीवन मिशन के तहत सड़क किनारे खोदे गए गड्ढे बने जानलेवा

Share


-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 21 जून 2022(घटती-घटना)। केंद्र सरकार की महती योजना जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल पहुंचाने के लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य बड़े जोरों शोरों से चल रहा है। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क किनारे बड़ी-बड़ी मशीनों से पाइप लाइन विस्तार के लिए ठेकेदार द्वारा गड्ढे खोद दिए गए, उसमें पाइप भी डाल दी गई। परंतु बाकी रह गया तो उन गड्ढों की फीलिंग कराना। पटना, छिंदिया, चिरगुडा¸, अमहर, रामपुर ग्राम पंचायतों में जब ठेकेदार खुदाई करा रहे थे तो ग्रामीणों को आश्वस्त भी किया गया था की खोदे गए स्थान को पहले जैसा मरम्मत करा दिया जाएगा, परंतु काम खत्म पैसा हजम वाली तर्ज पर सारे कायदे कानून को दरकिनार कर दिया गया।
नियमानुसार यह ठेकेदार की जवाबदेही और जिम्मेदारी थी कि खोदे गए गड्ढों को पाइप लाइन डालने के पश्चात पूरी तरह से भर दिया जाए और जो काम मशीनों से संभव ना हो तो मजदूर लगा कर पूरे गड्ढों को बरसात के पूर्व भरकर सड़क किनारे के साइड शोल्डर और फुटपाथ को पहले जैसा बना दिया जाए। परंतु यह ठेकेदार की लापरवाही है की गड्ढों को तो खोद दिया गया परंतु उसकी मरम्मत नहीं कराई गई। जिस की भयावहता पहली बारिश के बाद सामने आने लगी है। आए दिन वाहन चालक इन गड्ढों के‌ कारण दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। या तो अभी शुरुआत है क्योंकि बारिश अभी पूरी तरह हुई नहीं है, जैसे-जैसे पानी गिरता जाएगा गड्ढे और खतरनाक रूप धारण करते जाएंगे। यदि अभी भी इन गड्ढों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आए दिन इनके कारण होने वाली दुर्घटनाओं का जिम्मेदार कौन होगा? यह बहुत बड़ा प्रश्न है, क्योंकि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और नेता भी सब कुछ देखते सुनते हुए उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं। देखना यह है कि शासन, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की आंखें कब खुलेंगी?


Share

Check Also

कोरिया@ जनसमस्या निवारण शिविर मे΄ 135 आवेदन प्राप्त,37 आवेदन का स्थल पर निराकरण

Share @ विधायक भईयालाल राजवाड़े ने चौपाल लगाकर लोगो की समस्याए΄ सुनीस΄ब΄धित अधिकारियो΄ को ल΄बित …

Leave a Reply