कोरबा 21 जून 2022 (घटती-घटना)।विश्व योग दिवस के अवसर पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने रायपुर स्थित अपने शासकीय निवास परिसर में योगासन करते हुए निरोग रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर राजस्व मंत्री ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि, शरीर को व्याधि रहित निरोगी बनाने की सबसे उत्तम और बिना कोई खर्च के सर्वोत्तम और प्राचीन विधा है। इसके लिए लोगों को सुबह अपने व्यस्ततम दिनचर्या में से कुछ समय निकाल कर नियमित तौर पर अभ्यास करने की आवश्यकता है। अनुलोम – विलोम, कपालभाति, शीर्षासन, भुजंगासन, सूर्य नमस्कार आदि को अपनाते हुए और विभिन्न मुद्राओं में अंग संचालन की क्रियाओं का सतत अभ्यास करने से शरीर की अनेक समस्याओं का समूल नाश होता है। सुबह के समय की शुद्ध वायु का सेवन करने से शरीर में स्फूर्ति का संचार होता है, हृदय व शरीर के दूसरे अवयवों और मांसपेशियों में सही ढंग से रक्त संचार होता है जो एक इंसान को स्वस्थ रहने के लिए बहुत आवश्यक है। राजस्व मंत्री ने उम्मीद जताई है कि साल में एक दिन विश्व योग दिवस के अवसर पर मात्र सहभागिता निभाने भर से कुछ नहीं हो सकता, बल्कि योग दिवस के अवसर पर सामूहिक तौर पर आयोजित किए जाने वाले योग सत्र में योग्य व प्रशिक्षित योगाचार्यों द्वारा बताए गए महत्वपूर्ण एवं उपयोगी योगासनों के नियमित अभ्यास की जरूरत है।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …