अम्बिकापुर 21 जून 2022 (घटती घटना)। राहुल गांधी के विरुद्ध ईडी की कार्यवाही के खिलाफ प्रदर्शन कर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव सहित छतीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी की जिला कांग्रेस ने कड़ी निंदा की है। जिला कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में इस आशय का प्रस्ताव परित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए राज्य श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष अहमद ने हर महीने कार्यकारिणी की बैठक आयोजित करने तथा आम जनों के समस्याओं के निराकरण के लिए कांग्रेस भवन में हेल्पडेस्क बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि शहरी तथा ग्रामीण कार्यकर्ताओं की बैठक निश्चित समय सीमा पर खुली आवश्यक है। नियमित बैठकों से कार्यकर्ताओं की मंशा की जानकारी और संगठन को मजबूती मिलती है। उन्होंने आगामी 24 जून को स्वर्गीय एम एस सिंह देव की स्मृति में शहर में 21 सौ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। महापौर डॉ अजय तिर्की ने शहरी क्षेत्र के पार्षदों तथा कार्यकर्ताओं की बातों को सुनकर उनका यथासंभव निराकरण किया उन्होंने कहा कि बैठकों में कांग्रेस के सभी 28 पार्षदों और एल्डरमैन के साथ-साथ छाया पार्षदों की उपस्थिति अनिवार्य करने हेतु प्रस्ताव लाया जाएगा। प्रदेश उपाध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव ने वर्तमान परिस्थिति तथा केंद्र की मोदी सरकार द्वारा कॉंग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को प्रताडç¸त करने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कोई भी तानाशाही सत्ता लंबे समय तक नहीं टिक सकी है जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने हर महीने 21 तारीख को संपूर्ण कार्यकारिणी की बैठक आयोजित कर परस्पर संवाद के साथ कार्य करने की बात कही उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में डेढ़ साल से कम समय बचा है कार्यकर्ताओं को लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करना होगा इसके लिए वरिष्ठ जनों के साथ वृहद कार्ययोजना तैयार की जाएगी ।बैठक का संचालन और आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष मो इस्लाम ने किया बैठक उपरांत वरिष्ठ कांग्रेसी स्वर्गीय लीना जयसवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।कांग्रेसजनों ने 2 मिनट का मौन धारण उन्हें श्रद्धांजलि दी इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह,विनय शर्मा,सैय्यद अख्तर, माधवेंद्र सिंह, दुर्गेश गुप्ता, प्रशांत सिंह चीकू,दिलीप धर, आशीष वर्मा, अनूप मेहता,राकेश सिंह, सरोज साहू,शैलेन्द्र सोनी,संजय सिंह, अशफ़ाक़ अली,अनिल सिंह,प्रमोद चौधरी, रशीद अहमद, अविनाश, हिमांशु जायसवाल, शुभम जायसवाल, निक्की खान,रजनीश सिंह, विकास, राहुल, अंशु अमित तिवारी, कलीम, मिथुन सिंह, बाबर,रुही गजाला, गीता रजक,गीता प्रजापति, सुमन सिंह,पूनम सोनी,शैलजा पांडेय, शकीला, पंकज शुक्ल, आनंदी तिग्गा, पूर्णिमा सिंह, बालकेश्वर तिर्की, एंजेला केरकेट्टा, बाबर, नीतीश चौरसिया सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …