रायपुर, 20 जून 2022। मानसून ने छग मे दस्तक दे दी है. राज्य मे बस्तर जिले के रास्ते मानसून ने एट्री ली है. राज्य के कई शहरो मे दो दिनो से बारिश का सिलसिला जारी है. इसी के ही साथ मौसम विभाग ने रायपुर-दुर्ग, बिलासपुर सभाग के 16 जिलो मे 23 जून तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने कहा है कि इन सभी जिलो मे भारी बारिश होने के पूरे आसार है. ऐसे मे लोगो को काफी सावधान रहने के लिए कहा गया है. हालाकि सोमवार की सुबह दुर्ग मे मौसम साफ नजर आया. वही रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से राज्य के 4 जिलो मे 4 लोगो की मौत हो गई. वही 52 बकरियो की भी मौत हो गई है.
मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य के कई शहरो मे बारिश होने की सभावना है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि एक द्रोणिका पूर्वी उत्तर प्रदेश से मणिपुर तक स्थित है. एक द्रोणिका विदर्भ से तमिलनाडु तक 3.1 किमी ऊचाई तक विस्तारित है. इसके चलते छत्तीसगढ़ मे 20 जून को अनेक स्थानो पर हल्की से मध्यम होने की सभावना है. इसके बाद 21 से 23 जून तक भारी बारिश की सभावना है. इसी के ही साथ राज्य मे कुछ स्थानो पर गरज चमक के साथ ओले गिरने और आधी चलने की सभावना भी जताई गई है।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …