रायपुर, 20 जून 2022। थाना तेलीबाधा क्षेत्रातर्गत अलग -अलग मकानो से चोरी करने वाले शातिर चोर रवि सोना को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक प्रार्थी राकेश दीप ने थाना तेलीबाधा मे रिपोर्ट दर्ज कराया कि थाना तेलीबाधा क्षेत्रातर्गत स्थित बी.एस.यू.पी कॉलोनी मे वह और उसका दोस्त किराये के मकान मे रहते है। प्रार्थी दिनाक 19.06.2022 की रात्रि अपने मकान का दरवाजा नीचे से बद कर अपने ऊपर के कमरे का दरवाजा खोलकर सो गया था। सुबह उठकर देखा तब उसे पता चला की कोई अज्ञात चोर मकान के ऊपर वाले खुले दरवाजे से कमरे अदर प्रवेश कर 02 नग मोबाईल फोन एव नगदी रकम को चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबाधा मे अपराध क्रमाक 421/22 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पजीबद्ध किया गया।
इसी प्रकार तेलीबाधा क्षेत्र मे दिनाक 18.06.2022 को मौलीपारा स्टार चैक मे निवासरत प्रार्थी भरतलाल धीवर के मकान, दिनाक 17.06.2022 को सतनामी पारा निवासी प्रार्थी भारत प्रकाश कुर्रे के मकान, दिनाक 16.06.2022 को गोवर्धन चोक साहूपारा मे निवासरत प्रार्थी के निर्माणाधीन मकान मे कोई अज्ञात चोर रात्रि मे कमरे अदर प्रवेश कर 05 नग मोबाईल फोन, सोने के जेवरात एव नगदी रकम को चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबाधा मे अपराध क्रमाक 422/22, 423/22 एव 424/22 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पजीबद्ध किया गया।
विवरण – प्रार्थी दिनेश पटेलिया ने थाना तेलीबाधा मे रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाक 17.06.2022 को थाना तेलीबाधा क्षेत्रातर्गत फल दुकान के सामने अपनी दोपहिया वाहन खड़ी किया था। प्रार्थी दिनाक 18.06.2022 को देखा तब उसका दोपहिया वाहन नही था कोई अज्ञात चोर दोपहिया वाहन चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबाधा मे अपराध क्रमाक 427/22 धारा 379 भादवि. का अपराध पजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन तथा थाना प्रभारी थाना तेलीबाधा के नेतृत्व मे थाना तेलीबाधा पुलिस की टीम द्वारा घटना स्थलो का निरीक्षण कर प्रार्थियो सहित आस-पास के लोगो से घटना के सबध मे विस्तृत पूछताछ किया गया।
टीम के सदस्यो के द्वारा प्रकरण मे मुखबीर लगाने के साथ ही घटना स्थल व उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरो के फुटेजो का अवलोकन कर अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यो को कैमरो के फुटेजो के अवलोकन के दौरान आरोपी के सबध मे महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा आरोपी की पहचान शातिर चोर तेलीबाधा निवासी रवि सोना उर्फ बाबू के रूप मे की गई। जिस पर आरोपी रवि सोना की पतासाजी करते हुए उसे पकड़ने मे सफलता मिली।
पूछताछ मे आरोपी द्वारा चोरी की उक्त घटनाओ को अजाम देना स्वीकार किया गया। जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कजे से 05 नग मोबाईल, सोने के जेवरात, नगदी रकम एव 01 नग एक्टिवा वाहन जुमला कीमती लगभग 1,32,000/-रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार – रवि सोना उर्फ बाबू पिता देवी चरण सोना उम्र 31 साल निवासी शीतल कॉम्प्लेक्स के पीछे, थाना तेलीबाधा, जिला रायपुर
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …