कोरबा 20 जून 2022 (घटती घटना)। पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के द्वारा कोरबा पुलिस को आम जनों से जोड़ने के अभिनव प्रयास किए जा रहें हैं। तुहंर पुलिस तुहंर द्वार, पुलिस संगवारी जैसे कार्यक्रमों के जरिए जनता से सीधे संवाद किया जाकर, उन्हें पुलिस को अपना मित्र और सहयोगी समझने की पहल की जा रही है।वहीं इस दिशा में चलित थाना लगाकर जनता की समस्याओं को उनके निकट ही पहुंचकर दूर करने का प्रयास भी प्रारंभ किया गया है।इसी तारतम्य में दर्री पुलिस के द्वारा राजीव नगर मोहल्ला में चलित थाने का आयोजन किया गया। इसमें दर्री सीएसपी सुश्री लितेश सिंह की अगुवाई में, ड्डह्यद्ब अनिता खेस और दर्री पुलिस की टीम ने आम लोगों के मध्य बैठकर उनके साथ उनकी परेशानियां जानी और छोटी बातों का मौके पर ही समाधान भी किया। बस्ती वालो ने इसमें शामिल होकर पुलिस के साथ खुलकर बातें की । लोग पुलिस की इस पहल से बहुत प्रसन्न और संतुष्ट भी नजर आए। अवैध शराब के लिए मोहल्ले में समिति बनाने की पहल करने पुलिस ने लोगो को कहा। इस अवसर पर लोग अपनी समस्याएं खुलकर बताएं और चलित थाना लगाने की पुलिस पहल को सराहा ।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …