इलाज कराने अस्पताल लेकर पहुचा था जीजा,अचानक डॉक्टर को जड़ दिए 19 थप्पड़
लोरमी, 18 जून 2022। जिले के लोरमी के 50 बिस्तर अस्पताल मे डॉक्टर से मारपीट का मामला सामने आया है. जहा पर बीती रात करीब 11:00 बजे की घटना बताई जा रही है, जिस वक्त आरोपी गिरीश ध्रुव अपनी साली की खुजली का इलाज कराने के लिए हॉस्पिटल पहुचा हुआ था. जहा डॉ. दिनेश साहू ने प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया, जिसके कुछ समय बाद आरोपी अपने परिजनो के साथ वापस आया. जहा डॉक्टर की जमकर पिटाई कर दी.
डॉक्टर के मुताबिक आरोपी अचानक से बदतमीजी करने लगे, जिसके बाद बेरहमी से हमला कर दिया. इस दौरान आरोपियो ने डॉक्टर को 19 थप्पड़ जड़े. हालाकि वारदात की तस्वीर ष्टष्टभ्ङ्क कैमरे मे कैद हो गई है. इसी के विरोध मे आज हॉस्पिटल स्टॉफ ओपीडी सहित स्वास्थ्य सुविधाए बद कर दिया है.
डॉक्टरो की माग है कि उन्हे पुलिस सुरक्षा मुहैया कराए. उन्होने डॉक्टर समेत अन्य स्टाफ के सुरक्षा की माग करते हुए पुलिसकर्मी तैनात करने की पुलिस अधिकारी से माग की है. साथ ही आरोपियो के विरुद्ध मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई करने की माग भी की गई है.
घटना को लेकर आरोपी गिरीश ध्रुव की साली शालिनी ध्रुव ने बताया कि इलाज कराने के लिए 50 बिस्तर अस्पताल गई हुई थी. इस दौरान उन्हे डॉक्टर का वेट करना पड़ा इस बीच वह अपनी बीमारी से जूझ रही थी. वही डॉक्टर के द्वारा ट्रीटमेट मे लेटलतीफी को लेकर यह विवाद हुआ है, जिसके बाद उक्त पीडि़त युवती इजेक्शन लगवाने के लिए के लिए अस्पताल के कक्ष मे चली गई. इस दौरान परिजनो के साथ मारपीट की घटना शुरू हो गई थी.
वही इस मामले मे आरोपी ने बताया कि वह साली का इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुचा था, जहा डॉक्टर ने उनसे बदतमीजी की, जातिगत गाली-गलौज किया, जिससे नाराज होकर उन्होने डॉक्टर की पिटाई की है. इस मामले मे लोरमी के बीएमओ डॉ एस दाऊ ने बताया सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र सह 50 बिस्तर अस्पताल लोरमी मे कल रात 11 बजे एक मरीज के इलाज के दौरान ड्यूटीरत चिकित्सक डॉ दिनेश साहू के साथ रानीगाव निवासी गिरीश ध्रुव और उसके साथियो के द्वारा बुरी तरह मारपीट की गई. रात 12 बजे थाने मे शिकायत दर्ज की गई. लोरमी के थाना प्रभारी एन बी सिह ने बताया कि डॉक्टर ने मारपीट करने के सबध मे शिकायत की है, जिसके बाद पाच आरोपियो के खिलाफ कई धाराओ के तहत मामला दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्हे न्यायालय मे पेश करते हुए जेल दाखिल किया जाएगा.
Check Also
रायपुर@ छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से
Share चार बैठकों में होंगे अहम मुद्दों पर विचाररायपुर,18 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ विधानसभा का …