रायपुर@छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग बना पूरे देश मे मजाक का केद्रः बृजमोहन अग्रवाल

Share


रायपुर, 18 जून 2022। भाजपा विधायक व पूर्व मत्री बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा सामान्य प्रशासन विभाग मत्रालय के भृत्य ( चपरासी ) के भर्ती कराए जाने को लेकर राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होने कहा कि पूरे प्रदेश मे भ्रष्टाचार की भर्ती हो रही है। इस सरकार ने पीएससी की उपयोगिता ही चपरासी भर्ती के लायक कर दी है छत्तीसगढ़ सरकार पूरी तरह अनिश्चितता व पॉलिसी पैरालिसिस के शिकार हो गई है।
मत्रालयीन सेवा के चपरासी के 80 पदो पर राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से भर्तियो को लेकर भाजपा विधायक एव पूर्व मत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ मे लोक सेवा आयोग (पीएससी) का स्तर ही इतना रह गया है कि वे भृत्य की भर्ती करे।
उन्होने कहा कि लोक सेवा आयोग ने भृत्य भर्ती के लिए 6 जून 2022 को आवेदन पत्र आमत्रित किए गए है। मत्रालयिन सेवा के चपरासी सहित सभी पदो मे पीएससी से भर्ती या पदोन्नति पर भर्ती नियमो मे कोई प्रावधान नही है। फिर सरकार द्वारा चपरासी के पदो की भर्ती पीएससी के माध्यम से कराने का निर्णय सदेह को जन्म देता है। यह अपने आप मे सरकार की मशा पर प्रश्नचिन्ह लगाता है।
जब मत्रालयिन सेवा के सहायक ग्रेड- 3, स्टेनोग्राफर, स्टेनो टाइपिस्ट तथा डाटा एट्री ऑपरेटर के पदो पर भर्ती व्यापम के माध्यम से की जाती है तो फिर चपरासी के लिए पीएससी क्यो? उन्होने आगे कहा कि व्यापम की स्थापना ही राज्य मे छोटे पदो की शीघ्र भर्तियो के लिए की गई है। राज्य सरकार ने कनिष्ठ सेवा चयन भर्ती बोर्ड बस्तर क्षेत्र और सरगुजा क्षेत्र भी बना कर रखे है। इन के माध्यम से भी अभी तक एक भी आदिवासी युवक युवती की चपरासी के पद पर भी भर्ती नही हुई है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply