बिलासपुर@राहुल का मेडिकल बुलेटिग जारी,डॉक्टरो ने जताया आश्चर्य

Share

कहा-दवा के साथ दिख रहा दुआओ का असर,72 घटो मे स्वास्थ्य मे गुणात्मक सुधार
बिलासपुर, 18 जून 2022।
प्रदेश के सबसे बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद अपोलो हॉस्पिटल मे उपचार के लिए भर्ती राहुल साहू ने डॉक्टरो को आश्चर्य मे डाल दिया है. डॉक्टरो का कहना है कि 105 घटे 60 फीट की गहराई मे फसने के बाद मात्र 72 घटे मे ही राहुल के स्वास्थ्य मे जो सुधार देखने को मिल रहा है, वह अन्य बच्चो की अपेक्षा काफी अधिक है. इसे दुआ कहे या दवाइयो का असर पर राहुल के स्वास्थ्य की स्थिति अब बेहतर है.
राहुल साहू के स्वास्थ्य को लेकर अपोलो हॉस्पिटल प्रबधन की ओर से शनिवार को मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया. सीनियर कसलटेट डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि राहुल अब तक करीबन 50 प्रतिशत रिकवर हो चुका. सीनियर कसल्टेट डॉ. इदिरा मिश्रा ने राहुल के उपचार की प्रक्रिया पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अपोलो हॉस्पिटल का पूरा अमला राहुल के इलाज के लिए जुटा हुआ है.
उन्होने बताया कि राहुल को ठीक करने होलिस्टिक हीलिग की विशेष पद्धति को उपयोग मे लाया जा रहा है, जिससे वह शारीरिक के साथ-साथ मानसिक रूप से भी स्वस्थ हो सके. उसके अलावा फिजियोथैरेपी भी की जा रही है. डॉक्टरो ने बताया कि राहुल ने शनिवार को बिस्तर से बैठकर लच किया है. उन्होने बताया कि राहुल के शरीर मे फैले इफेक्शन की जाच अगले 48 घटे मे जाच की जाएगी. रिपोर्ट नार्मल आने पर उसे 7 दिनो के अदर छुट्टी दे दी जाएगी.।


Share

Check Also

बिलासपुर@ नरेंद्र मोटवानी पर महिला ने कराई एफ आई आर,जमीन में जबरन कब्जा करने की कोशिश?

Share महिला को बिना जानकरी सीमांकन,महिला का फर्जी दस्तख्त करके सीमांकन कराया गया।इसके पहले भी …

Leave a Reply