रीवा@गाववालो ने चुनाव आयोग से कहा-हेलीकॉप्टर नही तो वोट नही

Share


रीवा, 18 जून 2022। मध्यप्रदेश मे पचायत चुनाव हो रहे है. रीवा जिले के गगेव जनपद के सेदहा ग्राम पचायत स्थित नेवरिया गाव के ग्रामीणो ने पचायत चुनाव मे वोट डालने के लिए हैलीकॉप्टर की माग की है. ग्रामीणो का कहना है कि हैलीकॉप्टर नही तो वोट नही. मामला एमपी के रीवा जिले मे गगेव जनपद का है. जहा सेदहा ग्राम पचायत के ग्रामीणो ने वोट देने के बदले निर्वाचन आयोग से हेलीकॉप्टर की माग की है.
75 साल बाद भी
नही है सड़क
दरअसल, आजादी के 75 साल बाद भी इस गाव मे सड़क नही है. जिसके चलते बारिश के समय इस गाव का सपर्क टूट जाता है. अब बारिश के मौसम मे होने वाले इस चुनाव के लिए अधिकारियो ने पोलिग बूथ तय कर दिए है. जिसके बाद नेवरिया गाव के ग्रामीणो ने चुनाव आयोग से शिकायत कर हेलीकॉप्टर की माग की है. उनका कहना है कि यदि चुनाव आयोग चाहता है कि हम वोट दे तो इसके पहले उन्हे हमे हेलीकॉप्टर उपलध कराना होगा.
ग्रामीणो ने बताया कारण
ग्रामीणो ने बताया कि बरसात के समय गाव का सपर्क टूट जाता है. सड़क ना होने की वजह से ग्रामीणो को कही जाने के लिए परेशानियो का सामना करना पड़ता है. आपात स्थिति मे ग्रामीण खेत या नाला पार कर अपने गतव्य तक पहुचते है. अब ऐसे मे ग्रामीणो का कहना है कि यदि आयोग चाहता है कि हम वोट दे तो, हमे हेलीकॉप्टर उपलध कराए. क्योकि बारिश के समय सड़क ना होने की वजह से उनके पास हेलीकॉप्टर के सिवाय और कोई साधन नही है जिससे वे पोलिग बूथ तक पहुच सके.
इस मामले मे अपर कलेक्टर शैलेद्र सिह का कहना है कि मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है. ग्रामीणो की माग है की पोलिग बूथ तक जाने के लिए जो सड़क खराब है, उसकी मरम्मत करवाई जाए अन्यथा वह वोट डालने से वचित रह जाएगे. ग्राम पचायत का निरीक्षण करवाया जा रहा है. सड़क खसरे मे दर्ज है या फिर नक्शे मे उसका अस्तित्व है या नही है. इसकी जाच कराई जाएगी. ग्रामीणो के चर्चा कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply