Breaking News

अम्बिकापुर@बंग समाज के सदस्यों को दिलाया गया शपथ ग्रहण

Share

अम्बिकापुर, 18 जून 2022(घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ बंग समाज कल्याण समिति द्वारा बीते दिन स्थानीय बनारस रोड में स्थित मधुर मिलन में सरगुजा जिले के जिला समिति के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिला के नवीन सदस्यों को शपथ दिलाई गई, शपथ ग्रहण समारोह में सरगुजा ,बलरामपुर, सूरजपुर ,रायगढ़ व अन्य जिलों के बंग समाज के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। शपथ ग्रहण समारोह में बंग समाज के निर्वाचित जिला अध्यक्ष रामू घोष जी द्वारा शिक्षा , संगीत , व्यवसाय, कृषि, महिला सहायता समूह व कोरोना योद्धाओं आदि को स्मृति चिन्ह व पुष्प देकर सम्मानित किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम, बाउल गान आदि का भव्य आयोजन किया गया। समिति के जिला अध्यक्ष रामू घोष द्वारा बताया गया कि, बंग समाज 1998 से बंग समाज के लोगों को एकजुट करने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है, यह स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को लेकर कार्य करता है व समाज में फैली कुरीतियों को हटाने का काम कर रहा है, कार्यक्रम में बंग समाज के संरक्षक शिवशंकर दास, विमल मुखर्जी ,सुभाष राय ,विशिष्ट अतिथि दिलीप धर , प्रदेश अध्यक्ष विजय व्यापारी, प्रदेश उपाध्यक्ष सुशांत घोष, रायगढ़ जिला अध्यक्ष सजल मधु, रायगढ़ कार्यकारिणी अध्यक्ष आशीष जी, बलरामपुर जिला अध्यक्ष रूहि दास ,सूरजपुर जिला अध्यक्ष दिलीप जी, प्रदेश समिति के सदस्य व समाज के वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply