लखनपुर, 18 जून 2022(घटती-घटना)। जिला प्रशासन के सख्त निर्देश पर दरिमा तहसील के अन्तर्गत आने वाले करजी और कंठी में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। नायब तहसीलदार संजीत पाण्डे ने दल बल के साथ मौक़े पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाने का कार्य किया है। अतिक्रमण होने के कारण अम्बिकापुर-दरिमा सड़क निर्माण में बाधा उत्पन्न हो रही थी तथा बरसात के पानी का सड़क में भराव हो रहा था। इससे सड़क में चलने वाले राहगीरों को किसी तरह से दुर्घटना का सामना न करना पड़े। इसलिए अतिक्रमण हटाना आवश्यक हो गया था।
उल्लेखनीय है कि अंबिकापुर के दरिमा मोड़ से लेकर नवानगर तक लगभग 25 किलोमीटर की सड़क चौड़ीकरण निर्माण का कार्य चल रहा है। सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत करने के दौरान सड़क मार्ग में अतिक्रमण हटाने की पूर्व सूचना अतिक्रमणकारियों को दे दी गई थी। बावजूद इसके अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर
आज दरिमा तहसीलदार संजीत पांडेय की टीम सहित दरिमा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाने का कार्य करवाया है ताकि सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाया जा सके वहीं बरसात के समय सड़क में पानी का भराव न हो।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …