गुजरात, 18 जून 2022। प्रधानमत्री नरेद्र मोदी की माँ का आज 100वे जन्मदिन है। पीएम मोदी अपनी मा हीराबेन के 100वे जन्मदिन पर उनसे मुलाकात की और इस दौरान उन्होने उनकी पूजा-अर्चना भी की।
सालगिरह पर उन्होने अपनी मा के पैर पखारे और उपहार मे मे शॉल भी दी। उन्होने ताबे के बर्तन मे मा के पैर पखारे, इसके बाद उन्हे मिठाई खिलाई।
ही, इससे पहले, पीएम मोदी की मा हीराबेन के उम्र के सौवे वर्ष मे प्रवेश करने के मौके पर घर मे विशेष पूजा भी की गई।
