सूरजपुर@जगह-जगह गौठानों के बावजूद भी घूम रहे सड़कों पर आवारा पशु

Share


सड़क पर मवेशियों का डेरा,खतरे में मुसाफिर,दुर्घटनाओं का बना रहता है खतरा, हो चुके कई हादसे


-ओंकार पाण्डेय-
सूरजपुर , 18 जून 2022(घटती-घटना)। सड़कों पर घूमने वाले आवारा मवेशी अक्सर सड़क हादसों का सबब बनते हैं. वहीं रात होते ही कई सड़कों पर मवेशियों का डेरा लगा रहता है, जिससे गंभीर दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है. शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी रात भर कई जगहों पर मवेशियों का डेरा लगा रहता है, यहां तेज गति से वाहनें चलती हैं, जिससे कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है.गौरतलब है कि एक तरफ शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का प्रयास किया जा रहा है, तो वहीं मवेशियों को सड़कों से हटाने की प्रक्रिया थम सी गयी है. शहर के भीतरी क्षेत्रों से लेकर आउटर एरिया में आवारा मवेशियों का आतंक बना हुआ है. सड़क के चारों तरफ मवेशियों की से न चहल-कदमी होने से न केवल दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है, बल्कि आवाजाही करने वालों को भी परेशानी हो रही है. राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य कई सड़कों में अब रात में भी बीच सड़क मवेशियों के झुण्ड को देखा जा सकता है
इन जगहों पर परेशानी
शहर के सबसे व्यस्ततम अग्रेशन चौक सुभाष चौक माता कर्मा चौक और राष्ट्रीय राजमार्ग पर इनका डेरा देखा जा सकता है. इसके अलावा भी शहर के गली-मोहल्लों में भी आवारा मवेशियों को घूमते देखा जा सकता है, ये मवेशी छोटे बच्चों के लिए भी खतरा बने हुए हैं.


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply