-नगर संवाददाता-
सूरजपुर,17 जून 2022(घटती-घटना)।गुरुवार को मानपुर स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक स्पंदना स्फूर्ती फायनेंस कंपनी के प्रबंधक रितेश टंडन थाना सूरजपुर में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि सुनील यादव व 1 अन्य व्यक्ति के द्वारा स्पंदना स्फुर्ती फायनेंस कंपनी के माध्यम से महिलाओं का समूह बनाकर ऋण दिया जाता था जिसे दोनों कर्मचारियों ने कस्टमर के नाम पर बिना किसी जानकारी के उनके नाम पर लोन लेकर राशि को खुद अपने उपयोग में लाया गया, इन दोनों के द्वारा 38 ग्राहकों का रकम 523914 रूपये निकाल कर धोखाधड़ी किया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 206/19 धारा 420, 409, 34 भादसं. का मामला पंजीबद्ध किया गया, मामला पंजीबद्ध होने के बाद से ही दोनों आरोपी फरार थे। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने प्रकरण में फरार आरोपियों की पतासाजी कर जल्द पकड़ने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए। एसडीओपी सूरजपुर गीता वाघवानी के मार्गदर्शन में पुलिस की टीम आरोपियों की पतासाजी में लगी थी इसी बीच नई तकनीक की मदद से जानकारी मिली कि आरोपी मध्यप्रदेश के अनुपपुर में है जिसके बाद थाना सूरजपुर की पुलिस ने अनुपपुर पहुंच और घेराबंदी कर आरोपी सुनील यादव पिता सुरेश यादव उम्र 31 वर्ष ग्राम पसला, जिला अनुपपुर मध्यप्रदेश को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपी ने धोखाधड़ी को अपने 1 साथी के साथ मिलकर अंजाम देना स्वीकार किया। मामले में आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, एएसआई कृष्णा यादव, प्रधान आरक्षक मोहम्मद तालिक शेख जय प्रकाश तिवारी, आरक्षक कैलाश यादव, रौशन सिंह व युवराज यादव सक्रिय रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …