रायपुर@118 दिनो के इतजार के बाद टूटा स्कूल सफाई कर्मचारियो का सब्र, आज 43 हजार से ज्यादा कर्मचारी सरकार को सौपेगे इस्तीफा

Share


रायपुर, 17 जून 2022। छाीसगढ़ की राजधानी रायपुर मे नियमितिकरण की माग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे स्कूल सफाई कर्मचारियो का सब्र 118 दिनो के इतजार के बाद 17 जून को टूट गया।आज सभी 43,301 सफाई कर्मचारी अपना त्यागपत्र राज्य सरकार का सौपेगे।
छाीसगढ़ अशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण सघ अपनी मागो को लेकर पिछले 118 दिनो से धरने पर बैठे है। माग पूरी नही होने पर ये सभी कर्मचारी आज विशाल रैली निकालकर सामूहिक रूप से अपना इस्तीफा सरकार को सौपने जा रहे है।
बता दे कि कर्मचारियो की माग है कि नियमितीकरण किया जाए। इस माग को लेकर सभी सफाई कर्मचारी 7 मार्च से अनिश्चितकालिन धरने पर बैठे है।


Share

Check Also

बलरामपुर@मतदान दलों को किया गया मतदान सामग्री का वितरण

Share बलरामपुर,16 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत पहले चरण में राजपुर, शंकरगढ़ …

Leave a Reply