Breaking News

नई दिल्ली/जोधपुर@मुख्यमत्री अशोक गहलोत के भाई के घर सीबीआई का छापा

Share

, पोटाश घोटाले मे 2012-13 मे दर्ज हुआ था मामला
नई दिल्ली/जोधपुर, 17 जून 2022। मुख्यमत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के घर पर सीबीआई ने छापा मारा है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार शुक्रवार सुबह सीएम गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के घर सीबीआई की टीम पहुची। सीबीआई की एक टीम उनके पावटा स्थित दुकान पर भी पहुची है।
क्या है मामला
डायरेक्ट्रोरेट ऑफ रेवेन्यू इटेलिजेस ने 2012-13 मे पोटाश घोटाले का खुलासा किया था। ईडी के अनुसार अग्रसेन गहलोत की कपनी अनुपम कृषि, म्यूरियेट ऑफ पोटाश (एमओपी) फर्टिलाइजर के एक्सपोर्ट पर बैन होने के बावजूद उसके निर्यात मे शामिल थी। एमओपी को इडियन पोटाश लिमिटेड (आईपीएल) निर्यात कर किसानो को सçसडी पर बेचती है। अग्रसेन गहलोत आईपीएल के ऑथराइज्ड डीलर थे।
2007 से 2009 के बीच उनकी कपनी ने सçसडाइज रेट पर एमओपी खरीदा। उसे किसानो को बेचने के बजाय मुनाफा मे दूसरी कपनी को बेच दिया गया। उन कपनियो ने एमओपी को इडस्टि्रयल सॉल्ट के नाम पर मलेशिया और सिगापुर पहुचा दिया। इस मामले की जाच ईडी मे लबित चल रही है। इस मामले मे कस्टम विभाग ने अग्रसेन की कपनी पर करीब 5.46 करोड़ रुपए की पेनाल्टी भी लगाई थी।


Share

Check Also

वायनाड@ प्रियंका गांधी ने सांसद पद की शपथ ली

Share वायनाड,28 नवम्बर 2024 (ए)। प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार (28 नवंबर) को संसद सत्र …

Leave a Reply