ऋषिकेश@पहाड़ पर बारिश से बदरीनाथ-केदारनाथ सहित चारधाम यात्रियो की सख्या घटने लगी

Share


ऋषिकेश ,17 जून 2022। उाराखड के पहाड़ो मे बारिश होने की खबर का चारधाम यात्रा पर असर पडऩे लगा है। अब चारधाम यात्रियो की सख्या मे कमी आने लगी है। चारधाम के लिए ऋषिकेश मे 15 मई के आसपास जहा पाच से सात हजार तक पजीकरण हो रहे थे, वही अब फोटोमैट्रिक ऑनलाइन पजीकरण काउटर मे पजीकरण की सख्या 1400 के करीब रह गई है।
खराब मौसब और पहाड़ मे बारिश को देखते हुए चारधाम यात्रियो की सख्या मे कमी देखने को मिली है। करीब एक माह तक यात्रा अपने पूरे चरम पर रही है। इस वजह से सरकार और प्रशासन की व्यवस्था भी कम पड़ गई थी। लोगो को यात्रा के लिए पजीकरण कराने मे भी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा था। स्थिति यह थी कि यात्रियो को दर्शन के लिए कई दिन बाद की तिथि दी जा रही थी। ऋषिकेश मे मई माह मे पाच से सात हजार तक तीर्थयात्री पजीकरण करा रहे थे, लेकिन अब यात्रा की व्यवस्थाए पटरी पर लौटी है। साथ ही धीरे-धीरे तीर्थयात्रियो की भीड़ मे भी कमी देखने को मिल रही है। शुक्रवार को ऋषिकेश स्थित चारधाम बस टर्मिनल कपाउड के फोटोमैट्रिक पजीकरण मे यात्रियो का आसानी से पजीकरण किया गया।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply