अम्बिकापुर@भाजपा पार्षद आलोक दुबे ने कलेक्टर को पत्र लिख कर की महामाया पहाड़ से बेदखली की मांग

Share

अम्बिकापुर16 जून 2022(घटती-घटना)। भाजपा पार्षद आलोक दुबे कलेक्टर को पत्र लिख कर महामाया पहाड़ से बेदखली की कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने पत्र के माध्यम से कलेक्टर को अवगत कराया है कि महामाया पहाड़ अम्बिकापुर के रिजर्व फारेस्ट कक्ष क्रमांक 2582 में 60 अवैध कब्जाधारियों के चिन्हांकन और बेदखली की मियाद 13 जून 2022 को खत्म होने के बावजूद न तो स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाया गया है और न ही वे स्वफूर्त प्रशासन के आदेश का पालन करने की मंशा रखते दिख रहे हैं। उन्होंने कहा है कि इस संबंध में वन मण्डलाधिकारी सरगुजा द्वारा प्रस्तावित 15 जून 2022 को बेदखली की कार्यवाही हेतु एक माह पूर्व 19 मई 2022 को कलेक्टर को पत्र लिखकर पुलिस निगम व राजस्व मामले की मांग कर 15 जून को कार्यवाही की घोषणा की थी, परन्तु उन्हें न तो पुलिस, निगम व राजस्व का अमला ही उपलब्ध हो पाया और न ही एक माह पूर्व लिखे गये पत्र पर कोई तैयारी ही की गई। महामाया पहाड़ में अतिक्रमण और बाहरी लोगों की घुसपैठ का मसला सिर्फ पर्यावरण की दृष्टि से बल्कि कानून व्यवस्था के लिए सबसे संवेदनशील मामला है। ऐसे में एक माह पूर्व वनमण्डलाधिकारी द्वारा पत्र लिखकर प्रत्यक्ष सूचना देने के बावजूद अमला उपलब्ध न कराना अत्यंत चिंतनीय और दुर्भाग्य का विषय है। इस मामले में स्पष्ट अनदेखी से प्रशासन की निष्पक्षता और जाँच कार्यवाही की मंशा पर भी गंभीर सवाल उठ रहा है। आलोक दुबे ने कलेक्टर आगरा किया है कि एक माह पूर्व वनमण्डलाधिकारी द्वारा लिखे गये पत्र के बावजूद मामले की उपलब्ध हेतु तैयारी न होने के कारणों की जाँच व लापरवाही पर कार्यवाही के साथ-साथ अविलंब वन विभाग को कार्यवाही के लिए मांगी गई पुलिस राजस्व व निगम का अमला उपलब्ध कराया गया ताकि बेदखली के आदेश के बावजूद प्रशासन की आदेशों की अवहेलना करने वाले अतिक्रमणियों को प्रशासन के संरक्षण का भाव प्रदर्शित न हो और लोगों का विश्वास भी प्रशासन पर कायम रहे।


Share

Check Also

एमसीबी@खड़गवां और चिरमिरी में जेडीएस सामान्य सभा की बैठक संपन्न

Share खर्च पर हुई आपत्ति तो मंत्री ने जांच के दिए निर्देश।तीन साल से निःशुल्क …

Leave a Reply