मनेंद्रगढ़ 15 जून2022 (घटती घटना)। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो मासूम की हुई मौत, परिवार में छाया मातम.।.थाना क्षेत्र जनकपुर का मामला जहां आज दिनांक 15 जून 2022 को घर के अंदर खेल रहे दो मासूम बच्चे की अकाशीय बिजली की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही हुई मौत.प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम जैती के ददरा टोला के रहने वाले दो मासूम अपने घर के अंदर खेल रहे थे तभी जोरदार बारिश हुई जहां अकाशी बिजली घर के अंदर ही गिर गई. जिसे घर के अंदर खेल रहे दोनों बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई यह घटना आज दोपहर 3:30 बजे की है. जहां एक बच्ची का नाम मुस्कान बर्मन उम्र 5 वर्ष पिता लवकेश वर्मन वही दूसरे मासूम उकेश बर्मन जिनकी उम्र 12 वर्ष पिता चरकू बर्मन की मृत्यु हो गई. हम आपको बता दें कि मुस्कान बर्मन कुछ दिन पहले ही लाखन टोला से अपनी बुआ के यहां जैती आई हुई थी. जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से इन मासूमों को तत्काल गांव के बोलेरो से जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. जहां परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
