अम्बिकापुर@शिक्षिका का एटीएम बदल कर निकाल लिए एक लाख से ज्यादा रुपए

Share

अम्बिकापुर, 15 जून 2022(घटती-घटना)।. शिकक्षका का एटीएम कार्ड बदल कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा 1 लाख 8 हजार 527 रुपए आहरण कर लिया। शिक्षिका ने इसकी रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार प्रमिला शर्मा नेपालीपारा अजीरमा गांधीनगर की रहने वाली है। वह कन्या हाई स्कूल राजपुर में शिक्षिका के पद पर पदस्थ है। इनका एसबीआई कलेक्टोरेट शाखा में बैंक खाता है। वह 13 जून की रात 8.15 बजे अजिरमा फारेस्ट बैरिया के पास स्थित एटीएम मशीन में पैसा निकालने गई थी। वहां पर पूर्व से एक अज्ञात व्यक्ति था। शिक्षिका एटीएम कार्ड डाल कर पैसा निकाल रही थी पर पैसा नहीं निकला। मदद करने के नाम पर अज्ञात शिक्षिका का एटीएम कार्ड बदल कर वहां से निकल गया। तब तक शिक्षिका कुछ समझ पानी और अपना एटीएम कार्ड ब्लाक करा पाता तब तक उसके खाते से 1 लाख 8 हजार 527 रुपए आहरित कर लिया गया। शिक्षिका ने इसकी रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@ नेशनल हयूमन राइट्स एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो,नई दिल्ली के द्वारा अम्बिकापुर सरगुजा में संभाग स्तरीय बैठक हुई आयोजित

Share -संवाददाता-अंबिकापुर,17 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। नेशनल हयूमन राइटस एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो, नई …

Leave a Reply