अम्बिकापुर@किसानों के साथ छलावा करने का कार्य कर रही भूपेश सरकारःजन्मजय

Share

अम्बिकापुर,14 जून 2022(घटती-घटना)। भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के सरगुजा जिलाध्यक्ष जन्मजय मिश्रा ने मंगलवार को सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता आयोजित बताया कि प्रदेश की भूपेश सरकार लगातार किसानों के साथ छलावा करने का कार्य कर रही है। चाहे गिरदावरी का रकबा कटौती का कार्य हो या धान खरीदी के समय सीमा को एक महीने कम करने का हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जान बुझकर छत्तीसगढ़ में खाद की कमी कर किसानों को जबरन गुणवत्ताविहीन वर्मी कमोस्ट खाद बेचा जा रहा है। प्रधानमंत्री द्वारा लगातार समर्थन मूल्य में 100 रुपए की वृद्धि करते हुए इन तीन वर्षों में 300 की वृद्धि की गई है। जबकि छत्तीसगढ़ के किसानों को इससे वंचित किया जा रहा है। राजीव गांधी न्याया योजना के तहत किसानों को 25 सौ रुपए दिया जा रहा है। जबकि किसानों को कुल 2850 रुपए का समर्थन मूल्य के साथ-साथ दिया जाना चाहिए। प्रदेश सरकार इन किसानों को इसका लाभ नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि सूरजपुर सहित कई जिले के शक्कर कारखानों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इससे सूरजपुर जिले के गन्ना किसानों को 27 करोड़ रुपए अब तक नहीं दिया गया है। जबकि पिछले वर्ष किसानों को वार्दाने का पैसा भी किसानों को नहीं दिया गया है। गिरदावरी में रकबा काटे जाने की वजह से प्रदेश के कई किसान आत्महत्या कर चुके हैं। इन किसान के परिजन को आज तक मुआवजा का वितरण नहीं किया गया है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply