महासमु΄द, 14 जून 2022। जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है.यहा΄ बाल स΄प्रेक्षण गृह से मौका देखकर तीन नाबालिग लडक़े फरार हो गए है΄. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन मे΄ हडक़΄प मच गया. फि़लहाल नाबालिगो΄ की पतासाजी तेज कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक, बाल सम्प्रेक्षण गृह से फरार तीनो΄ नाबालिग कई वारदातो΄ मे΄ शामिल थे. हैरानी वाली बात तो ये है कि तीनो΄ आरोपी लडक़े मेन गेट खोलकर फरार हुए है΄. तीनो΄ अपराधी बच्चे महासमु΄द जिले के निवासी है΄, जिन्हे΄ चोरी और छोटे-मोटे अपराधो΄ के लिए निगरानी गृह मे΄ लाया गया था. बताया जाता है कि फरार तीन अपराधी लडक़ो΄ मे΄ से एक ने तीसरी बार भागा है. तीनो΄ की उम्र 15 से 17 साल के बीच है. ऐसे मे΄ सरकारी चाइल्ड केयर होम मैनेजमे΄ट सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठना लाजिमी है. बाल सम्प्रेक्षण गृह के कर्मचारियो΄ ने कोतवाली थाने को सूचना दी. सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे है΄.
रायपुर मे΄ हादसा: भरभराकर गिर गई दुकान, लोगो΄ ने भागकर बचाई जान
रायपुर, 14 जून 2022। रायपुर शहर के रहमानिया चौक इलाके मे΄ एक हादसा हो गया। सुबह- सुबह अचानक एक दुकान भरभराकर गिर गई। आसपास टहल रहे लोगो΄ ने भाग कर अपनी जान बचाई। रहमानिया चौक के स्थानीय लोगो΄ ने बताया कि एक कॉम्प्लेस निर्माण की वजह से यह हादसा हुआ। दुकाने΄ बनवाने की नी΄व खोदे जाने के दौरान असर पड़ोस की ड्राई लीन शॉप पर भी हुआ और पूरी की पूरी दुकान ध्वस्त हो गई।
खाकसार ड्राई लीनर्स नाम की यह दुकान शहर की पुरानी ड्राई लीन शॉप हुआ करती थी। कॉम्प्लेस का निर्माण इनाम नाम का युवक करवा रहा था। लापरवाही से कराए गए निर्माण की वजह से पड़ोस की इमारत पर असर पड़ा है । अब स्थानीय लोग इस मामले की शिकायत करने की तैयारी मे΄ है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …