बैकुण्ठपुर@पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करे सरकारःप्रेस क्लब कोरिया

Share

  • पत्रकार साथियों की सुरक्षा प्रेस क्लब की पहली प्राथमिकताःकमलेश शर्मा
  • पत्रकारों पर अपराध पंजीबद्ध करने से पहले मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों का पालन करे पुलिसः राजन सिंह चौहान।
  • समाचारों में प्रतिस्पर्धा हो सकती हैं, पत्रकारों पर होंगे हमले तो प्रेस क्लब नहीं करेगा बर्दाश्तःकृष्ण बिभूति तिवारी।
  • पत्रकारों को कमजोर व अकेला ना समझे शासन प्रशासन:अनूप बड़ेरिया।
  • पत्रकार हित और संगठन के कार्य विस्तार हेतु प्रेस क्लब कोरिया की बैठक संपन्न।
  • बैठक में कोरिया जिले के पत्रकारगण हुए शामिल, प्रेस क्लब के तत्वाधान में जल्द ही होगा भव्य समारोह।

-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर,13 जून 2022 (घटती-घटना)। कोरिया विगत 23 वर्षों से जनहित की पत्रकारिता के लिए कटिबद्ध प्रेस क्लब कोरिया के पत्रकार हित और संगठन के कार्य विस्तार हेतु आवश्यक बैठक स्थानीय सर्किट हाउस में आयोजित की गई। जिसमें प्रेस क्लब कोरिया अध्यक्ष कमलेश शर्मा के निर्देशन में समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगणों ने प्रेस क्लब के हित में विस्तार में अपने विचार व्यक्त किए। प्रेस क्लब की कार्यशैली हेतु अपने सुझाव दिए वहीं आगे की कार्ययोजना एवं रणनीति बनाई गई। जिसमें आगामी दिनों में प्रेस क्लब के तत्वाधान में भव्य समारोह का आयोजन किया जाना है मुख्य रूप से प्रेस भवन हेतु क्लब द्वारा भूमि का चिन्हांकन करना, प्रेस क्लब के सदस्य पर किसी भी तरह का प्रकरण दर्ज होने पर उसके साथ खड़ा रहना, बैठक आहूत करना और अगर उसके ऊपर आरोप बेबुनियाद और निराधार हैं तो सत्यता की जांच करते हर संभव मदद करना शमिल हैद्य प्रेस क्लब के तत्वाधान में जल्द ही जिले में भव्य आयोजन होगा इसपर भी विचार विमर्श किया गया। उक्त बैठक में प्रेस के संयोजक रामचरित द्विवेदी, प्रेस क्लब अध्यक्ष कमलेश शर्मा, महासचिव एसके रूप, रवि सिंह, उपाध्यक्ष द्रोणाचार्य दुबे, यशवंत राजवाड़े, कृष्ण विभूति तिवारी, सचिव मनोज सिंह, सहसचिव कमरून निशा, विनोद शर्मा, अजीत पाटकर, अविनाश चंद्र, प्रदीप पाटकर, महेश प्रसाद, राजन सिंह चौहान, सावन कुमार, कमालुद्दीन अंसारी, सुरेश मिनोचा, कृष्णासिंह बाबा, फारुख ढेबर, विवेकानंद पांडे, रामचंद्र अग्रवाल, अशोक कुमार कुजूर, दामोदर सिंह, राहुल बल्लभ द्विवेदी, आयुष नामदेव, रविंद्र सोनी, अमित श्रीवास्तव, नरेश यादव एवं आशीष सोनी उपस्थित रहे।
पत्रकार साथियों की सुरक्षा प्रेस क्लब की प्राथमिकता
बैठक में प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलेश शर्मा ने कहा कि पत्रकार साथियों की सुरक्षा प्रेस क्लब की प्राथमिकता होगी एवम पत्रकार साथियों के साथ प्रेस क्लब सदैव खड़ा रहेगा जबतक की पत्रकार पर लगे कौ आरोप साबित नहीं हो जाते, पत्रकार राजन सिंह चौहान ने कहा कि पत्रकारों पर अपराध दर्ज करने से पहले मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों का पुलिस को पालन करना होगा तभी पत्रकारों पर अपराध दर्ज करना होगा।
व्यक्तिगत हमला संघ नहीं करेगा बर्दाश्त
पत्रकार कृष्ण विभूति तिवारी ने कहा कि पत्रकारिता में आपसी प्रतिस्पर्धा हो सकती है लेकिन पत्रकारों पर किसी तरह के व्यक्तिगत हमले को संघ बर्दाश्त नहीं करेगा वहीं पत्रकार अनूप बड़ेरिया ने कहा कि पत्रकार को अकेला कोई न समझे शासन प्रशासन खासकर। बैठक में उपस्थित सभी पत्रकारों ने पत्रकार सुरक्षा की बात पर जोर दिया और इसबात पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि आजकल पत्रकारों पर समाचारों को लेकर अपराध दर्ज कर लिए जा रहें हैं जबकि पहले जांच होनी चाहिए और पत्रकार से जवाब तलब करना चाहिए, जबकि ऐसा नहीं हो रहा है सीधे अपराध दर्ज कर लिया जा रहा है जो पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर बड़ा गंभीर विषय है।


Share

Check Also

बिलासपुर@ कलेक्टर ने इंजेक्शन से गर्भपात मामले की रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपी

Share बिलासपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सिम्स में गलत इंजेक्शन के चलते हुए …

Leave a Reply