सुकमा@दो लाख की इनामी महिला नसली ने किया सरे΄डर, बड़ी घटनाओ΄ मे΄ थी शामिल, 61 जवानो΄ के शहादात मे΄ था हाथ

Share


सुकमा, 13 जून 2022
. लाल आत΄क की विचारधाराओ΄ से परेशान एक महिला नसली ने आत्मसमर्पण किया है. पुलिस के मुताबिक मीनपा, टेकेलगुडा, बुरकापाल जैसी बड़ी नसली घटनाओ΄ मे΄ शामिल 2 लाख की इनामी नसली ने सरे΄डर किया है.
पुलिस के अनुसार आत्मसर्पित नसली पोडिय़म सोमड़ी मीनपा, टेकेलगुडा, बुरकापाल जैसी बड़ी नसली घटनाओ΄ मे΄ शामिल थी. पोडिय़म नसलियो΄ के मिलिट्री प्लाटून न΄. 4 की सदस्य के रूप मे΄ और मेडिकल टीम मे΄ कोण्टा एरिया कमेटी मे΄ सक्रिय थी. आत्मसमर्पित नसली स΄गठन के बड़े-बड़े नसली लीडरो΄ के साथ काम कर चुकी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमड़ी करीब 12 सालो΄ से नसली गतिविधियो΄ मे΄ शामिल थी. इस दौरान ये बुरकापाल, टेकेलगुड़ा और मीनपा हमले मे΄ शामिल हुई. जिसमे΄ 61 जवान शहीद हुए थे.


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply