-नगर संवाददाता-
अम्बिकापुर,12 जून 2022(घटती-घटना)।.आइएएमए अंबिकापुर व एनएच एमएमआई हॉस्पिटल रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में डॉ. पीके श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमन पाढ़ी व दिल्ली के यूरोसर्जन डॉ. गौतम बंगा का व्याख्यान हुआ। डॉ. सुमन पाढ़ी द्वारा जानकारी दी गई कि युवाओं में ह्रदय रोग व हृदयाघात में कोविड-19 संक्रमण के पश्चात वृद्धि हुई है। इसका कारण कोविड-19 संक्रमण का शरीर के मेटाबॉलिज्म को प्रभावित करना बताया। छाती में दर्द का होना, थकान का होना, ज्यादा प्यास लगना, पेशाब की मात्रा में कमी जैसे असमान्य लक्षण आने पर चिकित्सक की सलाह अवश्य लेना चाहिए। युवाओं को ब्लड प्रेशर ज्यादा होने व रक्त में शर्करा की मात्रा ज्यादा होने अर्थात डायबिटीज होने पर नियमित दवाई का सेवन करना चाहिए। हृदयाघात से बचने के लिए स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के साथ-साथ दिन भर में कम से कम 30 मिनट का समय शारीरिक श्रम या व्यायाम करने में व समय-समय पर रक्त जांच व ईसीजी जांच अवश्य करवाना चाहिए। वहीं शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अंबिकापुर के श्वसन रोग विभाग, एमडीआर टीबी व कोविड-19 विभाग के प्रमुख डॉ. रोशन लाल वर्मा के महासमुंद स्थानांतरण होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। उनके द्वारा कोविड-19 मरीजों की देखभाल व समर्पण सेवा भाव की चर्चा की गई। कार्यक्रम के मंच संचालन सचिव डॉ योगेंद्र अग्रवाल व आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष डॉक्टर अक्षय गोयल द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर लता गोयल, डॉ दिव्या, डॉ आशा बंसल, डॉ मंजू शर्मा, डॉ अंकिता, डॉ प्रदीप टोप्पो, डॉ अशोक, डा जेके रेलवानी, डॉ विवेक केसरवानी, डॉ डीडी अग्रवाल, डॉ एसएस सिंह, डॉक्टर इमरान, डॉक्टर अनुरंजन दुबे, डॉक्टर साजिद शमसुद्दूहा, डॉक्टर एमपी शर्मा, डॉ एलपी सोनी, डॉ मुकेश अग्रवाल, डॉ सोनल गार्डी, डॉक्टर बीआर सिंह, डॉ योगेश परमार, डॉ देवेश शुक्ला, डॉ आरएन परीदा व अन्य गणमान्य चिकित्सक उपस्थित रहे।
आईएमए के
पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन
आईएमए के पदाधिकारियों द्वारा आइएमए की लंबित मांगों को शीघ्र पूरा करने हेतु ज्ञापन कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रीतम राम व महापौर डॉ अजय तिर्की को दी गई। ज्ञापन में आयुष्मान योजना के तहत 4 वर्ष पुराने पैकेज के दरों को पुन: निर्धारण करने, आयुष्मान पैकेज में डेंटल कैटेरेक्ट व अन्य सर्जरी को शामिल करने, नर्सिंग होम एक्ट का सरलीकरण, 50 बिस्तर तक के हॉस्पिटल को क्लीनिक एक्ट के दायरे से मुक्त रखना, निजी संस्थान द्वारा जिला चिकित्सालय में शासन के निर्देश पर किए गए कार्यों का शीघ्र भुगतान व आइएमए अंबिकापुर भवन के लिए जमीन आवंटित की मांग प्रमुख थी। नये क्लीनिक की स्थापना के आवेदन पर जिला प्रशासन द्वारा अनावश्यक देरी को दूर करने सकारात्मक कदम उठाए जाने के बाद रखी गई। अपने उद्बोधन भाषण में प्रीतम राम ने आइएमए से जुड़ाव को गर्व का विषय बताया और कहा की आइएमए 94 वर्ष पुरानी चिकित्सकों की अंतरराष्ट्रीय संस्था है। जो मानवीय मूल्यों व जनहित में कार्य करने के लिए जानी जाती है। सभी सदस्यों को चिकित्सा क्षेत्र में उच्च आदर्श प्रस्तुत करना चाहिए।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …