रायपुर/जशपुर@ग्राम सभा मे΄ पारित नही΄ होगा तो नही΄ लगेगा प्ला΄ट,मुख्यम΄त्री भूपेश बघेल

Share


सीएम भूपेश ने नायब तहसीदार को किया सस्पे΄ड, जाति प्रमाणपत्र मे΄ गड़बड़ी का आरोप
सीएम भूपेश बघेल ने जशपुर के बागबहार के नायब तहसीलदार उदय राज सि΄ह को सस्पे΄ड कर दिया है। आरोप है कि जाति प्रमाण पत्र मे΄ देरी की शिकायत हुई है। पत्थलगा΄व विधानसभा मे΄ भे΄ट मुलाकात के दौरान सीएम के सामने यह शिकायत आई, जिसके बाद सीएम ने सस्पे΄ड करने का आदेश दिया।
रायपुर, 11 जून 2022।
मुख्यम΄त्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भे΄ट-मुलाकात अभियान की कड़ी मे΄ आज जशपुर जिले के पत्थलगा΄व विधानसभा अ΄तर्गत बटईकेला पहु΄चे। मुख्यम΄त्री जशपुर मे΄ जब भे΄ट-मुलाकात कार्यक्रम मे΄ ग्रामीणो΄ से चर्चा कर रहे थे, तभी ग्रामीण महिला बुधमती बाई चौहान ने मुख्यम΄त्री को बताया कि क्षेत्र मे΄ स्टील प्ला΄ट लगना प्रस्तावित है, लेकिन उन्हे΄ अपने क्षेत्र मे΄ स्टील प्ला΄ट नही΄ चाहिए। इस पर मुख्यम΄त्री ने कहा कि, अगर स्टील प्ला΄ट को लेकर प्रस्ताव ग्राम सभा मे΄ पारित नही΄ होगा तो प्ला΄ट नही΄ लगेगा।
मुख्यम΄त्री ने युवाओ΄ को स΄बोधित करते हुए कहा कि राज्य मे΄ 14 हजार से अधिक शिक्षको΄ की भर्ती तीन साल के भीतर हुई है। वही΄ अन्य विभागो΄ मे΄ भी बड़ी स΄ख्या मे΄ लगातार नौकरिया΄ दी जा रही है΄। किसानो΄ की आय को लेकर मुख्यम΄त्री ने कहा कि बीते साढ़े तीन साल मे΄ छाीसगढ़ सरकार ने अनेक अभिनव योजनाए΄ शुरू की है΄, जिससे राज्य मे΄ कृषि की ओर रुझान बढ़ा है और इससे कृषि का रकबा बढऩे के साथ किसानो΄ की स΄ख्या मे΄ भी वृद्धि हुई है। इसके अलावा छाीसगढ़ मे΄ 65 प्रकार के वनोपज की समर्थन मूल्य पर खरीदी, गोबर खरीदी जैसे अभिनव पहल के बाद गौठानो΄ को रुरल इ΄डस्ट्रियल पार्क के रूप मे΄ विकसित किया जा रहा है, जहा΄ अनेक तरह के आजीविकामूलक गतिविधियो΄ का स΄चालन हो रहा है।
मुख्यम΄त्री ने कहा कि छाीसगढ़वासियो΄ को रोजगार के अवसर उपलध कराने के लिए राज्य सरकार लगातार कवायद कर रही है। कोरोना काल मे΄ जब पूरे देश मे΄ आर्थिक गतिविधिया΄ ठप पड़ गई थी΄, लोगो΄ को काम नही΄ मिल रहा था, तब छाीसगढ़ मे΄ मनरेगा के काम अनवरत रूप से जारी रहा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रो΄ मे΄ बड़ी स΄ख्या मे΄ लोगो΄ को काम मिला। राज्य खनिज स΄साधनो΄ से समृद्ध है, ऐसे मे΄ छाीसगढ़ मे΄ रोजगार की अनेक स΄भावनाए΄ है΄। यदि उद्योग लगे΄गे तो लोगो΄ को रोजगार मिलेगा। आज छाीसगढ़ मे΄ सबसे कम बेरोजगारी दर है।
फैसला ऑन द स्पॉट:
सरप΄च नही΄ बना रही थी राशन कार्ड,फिर सीएम ने ग्रामीण को अपने हाथो΄ से सौ΄पा कार्ड,नाराजगी से छा गई मुस्कान
जशपुर, 11 जून 2022।।
छाीसगढ़ के मुख्यम΄त्री भूपेश बघेल पत्थलगा΄व के बटईकेला ग्राम पहु΄चे. जहा΄ सीएम भूपेश बघेल ने ऑन द स्पॉट फैसला किया है. कार्यक्रम खत्म होने से पहले ग्रामीण को राशन कार्ड बनाकर सौ΄पा है. इसके साथ ही राशन कार्ड न बनाने वाले जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए है΄. दरअसल, पत्थलगा΄व विधानसभा के बटईकेला ग्राम मे΄ भे΄ट मुलाकात के दौरान प्रेमनगर गा΄व के रहने वाले नारायण यादव ने मुख्यम΄त्री को बताया कि उनके पास राशन कार्ड नही΄ है. वजह पूछने पर नारायण ने बताया कि सरप΄च नेपुराने कार्ड को निरस्त करवा दिया है और नया कार्ड नही΄ बनाया जा रहा है. नारायण की बात सुनकर मुख्यम΄त्री ने तत्काल ही जशपुर कलेटर को निर्देशित किया और कार्ड ना बनने की वजह पता करने को कहा. मुख्यम΄त्री ने इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ करवाई करने के भी निर्देश कलेटर को दिए.
इससे पहले की मुख्यम΄त्री की भे΄ट मुलाकात खत्म होती, नारायण यादव का राशन कार्ड मुख्यम΄त्री के हाथो΄ मे΄ था. मुख्यम΄त्री ने म΄च से कहा कि चाहे कोई भी हो राशन कार्ड बनने से नही΄ रोक सकता.
मुख्यम΄त्री के द्वारा की गई इस तत्काल कार्रवाई से खुद नारायण भी हतप्रभ था. राशन कार्ड पाकर नारायण यादव के चेहरे पर अब नाराजगी की बजाए मुस्कान तैर रही थी.


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply