बैकुण्ठपुर@मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर दो विधायकों को देखा जा रहा है सजग,एक नदारत क्यों?

Share


मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भी बैकुंठपुर विधायक की नहीं दिख रही क्षेत्र में सक्रियता।
विधानसभा 1 के विधायक एक माह से लगातार विधानसभा में ही डेरा जमाए हुए।
लगातार दूरस्थ से दूरस्थ क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों का हाल चाल जान रहें हैं विधायक नम्बर एक।
विधायक विधानसभा क्रमांक दो विभिन्न आयोजनों से क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बनाये हुए।
विधानसभा क्रमांक 3 की विधायक अपने से क्षेत्र लगातार नदारत।
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर दो विधायकों को देखा जा रहा है सजग।
बैकुंठपुर विधानसभा में भी मुख्यमंत्री का है दौरा कार्यक्रम, विधायक नहीं दिख रहीं सक्रिय।


-रवि सिंह-

बैकुण्ठपुर 10 जून 2022 (घटती-घटना)। प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत प्रदेश के विभिन्न विधानसभाओं का दौरा कर रहें हैं और उनका अगला दौरा कोरिया जिले में होने जा रहा है। कोरिया जिला वैसे तो अब विभाजित होकर दो जिलों में विभक्त हो चुका है और नवीन जिले एमसीबी के अस्तित्व में आने की भी प्रकिया शुरू हो चुकी है फिर भी मुख्यमंत्री का वर्तमान दौरा कोरिया जिले के दौरे के रूप में ही होगा और इसमें आने वाले तीनो विधानसभाओं का मुख्यमंत्री तीन दिनों में दौरा करेंगे और क्षेत्र के लोगों से रूबरू होकर शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेंगे।
भरतपुर सोनहत विधायक मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर दिख रहे हैं सबसे सक्रिय
अविभाजित कोरिया जिले के भरतपुर सोनहत विधानसभा के विधायक विधायक क्रमांक 1 गुलाब कमरों अपने विधानसभा मे मुख्यमंत्री के दौरे के एक माह पूर्व से ही काफी सक्रिय नजर आ रहें हैं। विधायक लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहें हैं और दूरस्थ क्षेत्रों में भी भीषण गर्मी में जाकर लोगों की समस्याओं से अवगत हो रहें हैं और निराकरण का प्रयास कर रहें हैं। मुख्यमंत्री के दौरे से पहले और वह भी काफी पहले से विधायक की सक्रियता क्षेत्र में बनी हुई है और जिसे देखकर लगता है कि विधायक ने मुख्यमंत्री के दौरे को सबसे गंभीरता से जिले में लिया है और वह अपने क्षेत्र को अव्वल साबित करने लगातार प्रयासरत हैं।
मनेंद्रगढ़ विधायक भी भेंट मुलाकात और आयोजनों से क्षेत्र में बने हुए हैं उपस्थित
विधानसभा क्रमांक 2 मनेंद्रगढ़ डॉक्टर विनय जायसवाल भी अपने क्षेत्र में विभिन्न आयोजनों और लोगों साथ ही सामाजिक संगठनों के लोगों से मिलकर लगातार सक्रिय बने हुए हैं। विधायक मनेंद्रगढ़ डॉक्टर विनय जायसवाल अपने क्षेत्र में स्कूटी से भी क्षेत्र भ्रमण करते देखे जा रहें हैं और लोगों की समस्याओं से अवगत होकर उसके निराकरण का वह प्रयास कर रहें हैं। कुल मिलाकर मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर विधायक सक्रिय हैं और अपने क्षेत्र में सभी कुछ बेहतर मिल और दिख सके मुख्यमंत्री को इस हेतु वह लगातार प्रयासरत नजर आ रहें हैं।
बैकुंठपुर विधायक की क्षेत्र में नहीं दिख रही सक्रियता
जिले के बैकुंठपुर विधानसभा की विधायक का मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर क्षेत्र में सक्रियता बिल्कुल भी नजर नहीं आ रही है। विधायक क्षेत्र में कहीं भी दौरा करती नजर नहीं आ रहीं नहीं और मुख्यमंत्री के आगमन के संभावित जगहों पर भी विधायक ने एक दिन भी लोगों से मुलाकात करने की कोशिश नहीं कि है जिससे लोगों की समस्याओं से वह अवगत हो सकें और मुख्यमंत्री के आगमन से पहले समस्याओं का वह निराकरण करा सकें। बैकुंठपुर विधायक क्षेत्र में मुख्यमंत्री की उपस्थिति को लेकर सबसे कम सक्रिय नजर आ रहीं हैं बजाए दोनों अन्य विधायकों के। बैकुंठपुर विधानसभा में वैसे भी जिला मुख्यालय की वजह से मुख्यमंत्री के समक्ष शिकायतों का अंबार लगेगा यह तय है और इसके बावजूद विधायक जिस कदर क्षेत्र से दूरी बनाए हुए हैं लगता नहीं कि शिकायतों की फेहरिस्त छोटी हो सकेगी।
जिले के दो विधायक हैं अपने अपने क्षेत्र में एक क्षेत्र से बाहर
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जहाँ अविभाजित कोरिया जिले के दो विधायक लगातार अपने अपने क्षेत्र में डटे हुए हैं और लगातार क्षेत्र की जनता से जुड़ाव कायम करते हुए उनकी समस्याओं से अवगत हो रहें हैं वहीं बैकुंठपुर विधायक के क्षेत्र से दूरी बनाए रखने पर सवाल भी उठ रहे हैं। आखिर विधायक क्यों क्षेत्र से बाहर रह रही हैं और क्षेत्र में उनकी सक्रियता बिल्कुल नहीं के बराबर है यह लोगों के भी समझ मे नहीं आ रहा है।
सत्ताधारी दल के अन्य नेताओं को बैकुंठपुर विधानसभा में देखा जा रहा है सक्रिय
वहीं सत्ताधारी दल के अन्य नेताओं को मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सक्रिय देखा जा रहा है। सत्ताधारी दल के कई नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री के आगमन पर क्षेत्र से जुड़ी मांगो और समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिए जाने की तैयारी है जैसा कि बैकुंठपुर विधानसभा में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पता चल रहा है। अब अन्य नेताओं के ज्ञापन और उनकी तरफ से क्षेत्र के लिए मांग को लेकर भी सवाल उठेंगे ही क्योंकि नियम से विधायक को मांगो का ज्ञापन सभी नेताओं से पूछकर तैयार किया जाना चाहिए जबकि विधायक क्षेत्र में हैं ही नही ऐसे में अन्य नेताओं द्वारा ज्ञापन सौंपे जाने से मुख्यमंत्री के सामने भी यह सवाल जरूर होगा कि आखिर ऐसा क्यों।
बैकुंठपुर विधायक को नहीं देखा जा रहा प्रशासन के साथ तैयारियों की समीक्षा में
भरतपुर सोनहत व मनेंद्रगढ़ विधानसभा के विधायक प्रशासन के साथ मिलकर मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियों में जुटे हैं,दोनों ही विधानसभा के विधायक अपने अपने क्षेत्र में मुख्यमंत्री से विभिन्न निर्माण कार्यों व क्षेत्र को विभिन्न सौगात दिलाने की भी तैयारी में हैं लेकिन बैकुंठपुर विधायक को प्रशासन के साथ कहीं भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियों में नहीं देखा जा रहा है। बैकुंठपुर विधायक को प्रशासन के साथ मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियों में नहीं देखा जा रहा है और विधायक की क्षेत्र से अनुपस्थिति को लेकर सवाल भी खड़े हो रहें हैं।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply