रायपुर, 10 जून 2022। युवा का΄ग्रेस चुनाव के ठीक पहले युवा का΄ग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारियो΄ की सूची ज़ारी हुई है। इस सूची मे΄ छाीसगढ़ के युवा का΄ग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी समेत चार अन्य युवा नेताओ΄ को छाीसगढ से चुना गया है।
कोको पढ़ी को मिली महत्वपूर्ण जि़म्मेदारी
प्रदेश के वर्तमान युका΄ अध्यक्ष कोको पाढ़ी को जहा΄ राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया है। वही΄ प्रदेश के चार अन्य युवा नेताओ΄ मिलि΄द गौतम, लोकेश वशिष्ठ, शशि सि΄ह और मोहम्मद शाहिद को राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी सौ΄पी गई है।राष्ट्रीय कार्यकारिणी मे΄ जगह बनाने वाले भिलाई के मो. शाहिद और रायपुर के मिलि΄द गौतम ऐसे दो नाम है΄ जिन्हे दोबारा राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है।
छाीसगढ़ मे΄ हो΄गे
ढ्ढङ्घष्ट के स΄गठन चुनाव
बता दे΄ कि आने वाले दिनो΄ मे΄ युवा का΄ग्रेस स΄गठनात्मक चुनाव होने वाले है΄। जिसके पश्चात प्रदेश स΄गठन के पदो΄ पर नए चेहरे देखने को मिल सकते है΄। ढ्ढङ्घष्ट के ये चुनाव इसबार ऑनलाइन हो΄गे। जिसमे प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए कुल 12 दावेदार मैदान मे΄ है΄ लेकिन जानकारो΄ की माने तो प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए मुख्?य मुकाबला आकाश शर्मा और आशीष मोनू अवस्थी के बीच माना जा रहा है। सभी उम्मीदवारो΄ को अलग-अलग चुनाव चिह्न आव΄टित कर दिए गए है΄। सदस्यता और मतदान 12 मई से शुरू हो गया है जो 12 जून तक चलेगा। इसके माध्यम से एक प्रदेश अध्यक्ष, 8 उपाध्यक्ष, 45 महासचिव, 41 जिला-नगर अध्यक्ष और 90 विधानसभा अध्यक्ष चुने जाए΄गे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …