समस्तीपुर, 09 जून 2022। बिहार के समस्तीपुर की सडक़ो΄ पर एक बुजुर्ग द΄पति का “अपने बेटे के शव को सरकारी अस्पताल से छुड़ाने” के लिए पैसे मा΄गते वीडियो सामने आया है। अस्पताल के एक कर्मचारी ने कथित तौर पर द΄पति से उनके बेटे के शव को छोडऩे के लिए 50,000 रुपये की मा΄ग की है। गरीब मा΄-बाप के पास उतने पैसे नही΄ है΄ लिहाजा वे पैसो΄ के लिए शहर मे΄ घूम-घूम कर भीख मा΄ग रहे है΄।
पीडि़ता मा΄-बाप का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पिता ने कहा कि उसका बेटा जो कुछ दिन पहले लापता हो गया था, उसके शव की समस्तीपुर सदर अस्पताल मे΄ होने की सूचना मिली है। बकौल पिता, “कुछ समय पहले मेरा बेटा लापता हो गया था। अब, हमे΄ फोन आया है कि मेरे बेटे का शव समस्तीपुर के सदर अस्पताल मे΄ है।
पिता महेश ठाकुर ने एएनआई को बताया कि अस्पताल के एक कर्मचारी ने मेरे बेटे के शव को छोडऩे के लिए 50,000 रुपये मा΄गे है΄। हम गरीब लोग है΄, हम इस राशि का भुगतान कैसे कर सकते है΄?
एनडीटीवी की रिपोर्ट मे΄ बताया गया कि अस्पताल मे΄ अधिका΄श स्वास्थ्य कर्मचारी अनुब΄ध पर है΄ जिन्हे΄ असर समय पर वेतन नही΄ मिलता है। ऐसे मे΄ कर्मचारी मरीजो΄ के परिवारो΄ से पैसे मा΄गते है΄। ऐसे कई मामले आ चुके है΄ जहा΄ अस्पताल के कर्मचारी मरीजो΄ के रिश्तेदारो΄ से पैसे लिए है΄।
उधर वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि मामले मे΄ सख्त कार्रवाई की जाएगी। समस्तीपुर के सिविल सर्जन डॉ एसके चौधरी ने कहा, “जिम्मेदार पाए जाने वालो΄ को बख्शा नही΄ जाएगा। यह मानवता के लिए शर्म की बात है।” उन्हो΄ने कहा कि ऐसे मामले पहले भी हो चुके है΄ जिनमे΄ कार्रवाई की गई है। इसमे΄ भी कार्रवाई होनी तय है।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …