म΄डला@ससुराल मे΄ शौचालय ना होने के कारण सरप΄च प्रत्याशी का फार्म हुआ रिजेट..!

Share


म΄डला, 09 जून 2022
। पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश मे΄ इन दिनो΄ प΄चायत चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। यहा΄ आदिवासी बाहुल्य जिला म΄डला के विकासख΄ड बिछिया के ग्राम प΄चायत आमा डो΄गरी मे΄ एक ऐसा मामला सामने आया जहा΄ सरप΄च पद के प्रत्याशी राजे΄द्र उइके के ससुराल मे΄ शौचालय नही΄ होने की वजह से उसका फॉर्म रिजेट कर दिया गया।
एसडीएम ने भी नही΄
सुनी शिकायत
इस मामले को लेकर म΄डला कलेटर को अवगत कराया गया तो उन्हो΄ने इस विषय को लेकर एस.डी.एम. के पास भेज दिया, पर एस.डी.एम. के द्वारा कहा गया कि रिजेट हो गया तो हो गया, उस पर कोई सुधार नही΄ होगा, जबकि हमारे पास शौचालय होने का प्रमाण पत्र प΄चायत के द्वारा दिया गया था, उसको भी एस.डी.एम. मैडम ने देखने से इ΄कार कर दिया। ग्रामीणो΄ के साथ प्रत्याशी दिन भर यहा΄ से वहा΄ भटकते रहे पर इनकी सुनने वाला कोई नही΄ था।
यह अजीबो-गरीब मामला म΄डला जैसे आदिवासी बाहुल्य जिले मे΄ हुआ जहा΄ सरप΄च पद के उम्मीदवार को जिम्मेदार अधिकारियो΄ ने भी चलता कर दिया। ग्रामीणो΄ का कहना है कि जिले मे΄ आदिवासियो΄ के शोषण के मामले आए दिन आते रहते है΄, इसी जिले से दो-दो सा΄सद आदिवासी समाज से ही आते है΄, फिर भी उनकी सुध लेने वाला यहा΄ कोई भी नही΄ है।
गलत जानकारी देकर लगाई आपिा
राजे΄द्र उइके ने बताया कि मै΄ने सरप΄च पद हेतु फॉर्म दाखिल किया था पर मेरा फॉर्म मैडम के द्वारा निरस्त कर दिया गया, कारण पूछने पर मुझे बताया गया कि तुम्हारे यहा΄ शौचालय नही΄ है, जबकि मेरे घर मे΄ शौचालय बना हुआ है। कुछ विरोधियो΄ द्वारा आपिा लगाकर मेरा फार्म रिजेट करा दिया गया, जबकि मेरे ससुराल मे΄ शौचालय का काम चल रहा है, मेरे ससुराल मे΄ शौचालय ना होने के कारण मेरा फार्म रिजेट कर दिया गया है, जो कि गलत है।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply