एनसीबी कर रही है पूछताछ
नई दिल्ली,09 अक्टूबर 2021(ए)। मुंबई ड्रग केस में चल रही एनसीबी की जांच में एक के बाद एक चौकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को मुंबई कोर्ट ने आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज होने के बाद उसे जेल भेज दिया गया था। अब खबर सामने आ रही है कि शाहरुख़ खान के ड्राइवर को भी एनसीबी ने पूछताछ के लिए समन जारी किया था। ताजा खबरों की मानें तो शाहरुख़ खान का ड्राइवर इस वक्त एनसीबी ऑफिस में ही मौजूदा था। एनसीबी के अधिकारी उससे पूछताछ करेंगे।
पहले आर्यन खान फिर उसके बयान के आधार पर और लोगों की गिरफ्तारी और अब शाहरुख़ खान के ड्राइवर को एनसीबी ने समन भेज कर बुलाया है। वहीं महाराष्ट्र में इस छापेमारी और एनसीबी के एक्शन से कई सवाल खड़े किये जा रहे हैं। एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने दावा किया है कि एक ग्राम ड्रग्स भी जहाज में जब्त नहीं हुई, ना ट्रमिनल पर ना ही किसी के पास। जिस जगह पर छापा होता है, वहां पंचनामा किया जाता है, लेकिन वहां कोई पंचनामा नहीं हुआ। फ्रेम करने के लिए एनसीबी ने फर्ज¸ीवाड़ा किया। इतना ही नही नवाब मलिक ने कहा कि आर्यन खान की गिरफ्तारी फर्जी है। पिछले एक महीने से क्राइम रिपोर्टर्स को इंफॉर्मेशन सर्कुलेट की जा रही थी कि अगला निशाना अभिनेता शाहरुख खान हैं।
अरबाज मर्चेंट के सप्लायर गिरफ्तार, आर्यन खान ड्रग्स केस में सामने आया बड़ा अपडेट
आर्यन खान ड्रग्स केस में बड़ा अपडेट सामने आया है. अरबाज मर्चेंट के सप्लायर को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में ये 19वीं गिरफ्तारी है. इसके अलावा इस केस में अब पूछताछ के लिए सुपरस्टार शाहरुख खान के ड्राइवर को एनसीबी ने समन किया है. फिलहाल किंग खान के ड्राइवर से एनसीबी ऑफिस में पूछताछ चल रही है. राजेश मिश्रा ड्राइवर का नाम है.एनसीबी को आर्यन खान ड्रग्स मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. अरबाज मर्चेंट के सप्लायर को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है. खार वेस्ट के मुरुगुन चॉल में रहने वाले शिवराज रामदास को मामले में गिरफ्तार किया गया है. ये इस मामले में 19वीं गिरफ्तारी है. एनसीबी ने दावा किया है कि यही शख्स अरबाज को पहले चरस देता था. इसके बाद अरबाज इसे आर्यन को देते थे.