Breaking News

अम्बिकापुर @अदानी फुटबाल अकादमी ने जीता फुटबाल प्रतियोगिता का खिताब

Share

अम्बिकापुर 08 जून 2022 (घटती-घटना)।. छत्तीसगढ़ फुटबाल संघ के तत्वाधान में आयोजित प्रथम सिनियर मेन्स लीग फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन 29 मार्च से 5 जून 2022 तक किया गया। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य के 8 फुटबाल क्लबों ने भाग लिया। अदानी सरगुजा फुटबाल अकादमी, अम्बिकापुर, आरकेएम नारायणपुर, राजहरा माईनस, बीएमवाई चरौदा, इंडियन हिरोज फुटबाल क्लब बिलासपुर, फुटबाल क्लब रायपुर, रोवर्स क्लब भिलाई, भिलाई स्टील प्लॉट इस प्रतियोगिता में सरगुजा के गांधी स्टेडियम ग्राउंड में 7 मैच आयोजित किया गया, जिसमें 6 मैच में सरगुजा की टीम विजय हुई एवं 7 मैच बाहर जाकर उपरोक्त क्लबों के मैदान में मैच खेला गया। जिसमें सरगुजा ने 5 मैच में विजय हासिल की इसी मैच के दौरान 4 से 17 अप्रैल 2022 तक स्व. दखलू राम भगत की स्मृति में सरगुजा संभाग नॉकआउट फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में संभाग की 16 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में अदानी सरगुजा फुटबाल अकादमी, अम्बिकापुर ने क्लब चरचा को पराजित कर विजेता का श्रेय प्राप्त किया। न्यू स्पोटिंग सिनियर मेन्स फुटबाल प्रतियोगिता के तहत पंत स्टेडियम भिलाई में 5 जून को अदानी सरगुजा फुटबाल अकादमी, अम्बिकापुर विरुद्ध आरकेएम नारायणपुर के मध्य फायनल मैच खेला गया जिसमें अदानी सरगुजा फुटबाल अकादमी ने आरकेएम नारायणपुर को 4-3 से हराकर चैंपियनशीप का खिताब हासिल किया। अदानी सरगुजा फुटबाल अकादमी द्वारा मैच जीतने पर प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत सरगुजा प्रवास के दौरान अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन सीधे खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित हेतु गांधी स्टेडियम मैदान में आकर विजेता का श्रेय हासिल करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की। इसके लिये जिला फुटबाल संघ, सरगुजा हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता है। इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाडिय़ों को जिला फुटबाल संघ के सभी पदाधिकारी एवं खेल प्रेमी नागरिकों ने भी बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया है।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply