कोरबा@सड़कों का होगा कायाकल्प,30 करोड़ रू. के कार्य होंगे प्रारंभ:राजस्व मंत्री

Share


कोरबा 07 जून 2022 (घटती-घटना)। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आज कहा कि नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र की लगभग सभी सडक़ों का जीर्णोद्धार व नवनिर्माण का कार्य कर उनका कायाकल्प किया जाएगा तथा लगभग 30 करोड़ रुपये के सडक़ निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होंगे। उन्होने कहा कि कोरबा शहर की प्रमुख सडक़ों का जीर्णोद्धार व नवनिर्माण का कार्य विगत वर्ष कराया गया है, अब कोरबा शहर से उपनगरीय क्षेत्रों को जोडऩे वाली सडक़ों पर कार्य हो रहा है। उक्त बातें राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने तानसेन चौक से चेकपोस्ट तक सडक़ मरम्मत कार्य के शुभारंभ अवसर पर कही। बालको प्रबंधन के सहयोग से निगम कार्यालय साकेत भवन तानसेन चौक से चेकपोस्ट तक सडक़ मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। इसी प्रकार चेकपोस्ट चौक से लालघाट तक रोड डामरीकरण का कार्य हो रहा है। प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने पूजा अर्चना कर एवं नारियल तोडक़र उक्त कार्य का शुभारंभ कराया। इस मौके पर महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस मौके पर राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि निगम क्षेत्र की सडक़ों के निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपये की स्वीकृति निगम द्वारा दी जा चुकी है, इन सडक़ों के निर्माण हेतु निविदा की कार्यवाही प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि चेकपोस्ट से साकेत भवन तानसेन चौक तक सडक़ का निर्माण कार्य बारिश के पश्चात नगर निगम कोरबा द्वारा किया जाएगा, अभी बालको के सहयोग से इस सडक़ का मरम्मत कार्य कराया जा रहा है ढ्ढ उन्होने कहा कि बालको के सहयोग से दर्री डेम से परसाभाठा तक एवं चेकपोस्ट से बालको तक सडक़ का निर्माण कराया जा चुका है, वहीं चेकपोस्ट से लालघाट होते हुए प्लांट के किनारे-किनारे रिंग रोड तक, रिंग रोड से भदरापारा होते हुए बालको बस स्टैंड तक सडक़ का निर्माण कार्य बालको के सहयोग से कराया जा रहा है, यह कार्य भी प्रारंभ हो चुका है। राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि, निगम क्षेत्र में सडक़ों के जीर्णोद्धार व नवनिर्माण कार्यो के साथ-साथ विभिन्न वार्ड एवं बस्तियों में आम जनता की मंशा के अनुसार विकास कार्य निगम द्वारा लगातार कराए जा रहे हैं, मेरा पूरा प्रयास रहता है कि ,निगम को विकास कार्यो हेतु धनराशि की कमी न पड़े, इसके लिए समय-समय पर विभिन्न मदों के अंतर्गत राशि स्वीकृति दिलाई जा रही है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply