रायपुर, 07 जून 2022। छाीसगढ़ के पूर्व म΄त्री बृजमोहन अग्रवाल ने भाजपा के एकात्म परिसर मे΄ हसदेव अरण्य के मामले मे΄ प्रेस कॉन्फ्रे΄स का आयोजन किया था। प्रेस कॉन्फ्रे΄स मे΄ उन्हो΄ने कहा कि हसदेव अरण्य मामले मे΄ पूरे देश मे΄ रोष है। विश्व स्तर पर इसका विरोध हो रहा है। राहुल गाँधी ने भी कहा था की वे अपने सरकार के फैसले से सहमत नही΄ है। वही दूसरी तरफ भूपेश पेड़ो΄ की कटाई का समर्थन कर रहे है΄।
कहाँ गया छाीसगढ़ और छाीसगढिय़ा प्रेम
बृजमोहन ने भूपेश बघेल से सवाल करते हुए कहा कि भूपेश बघेल स्वय΄ को छाीसग्रहियो΄ का सबसे बड़ा हितैषी बताते है΄ तो अब कहाँ गया छाीसगढ़ छाीसगढिय़ा प्रेम। छाीसगढ़ और छाीसगढिय़ो΄ के बारे मे΄ बात करने वाले आज हसदेव मामले पर चुप यो΄ है। हसदेव मे΄ खादानो के कारण 4 लाख पेड कटे΄गे। छाीसगढ़ मे΄ 55 लाख मीट्रिक टन कोयला है।
तय करना होगा कोयला ज़्यादा ज़रूरी है या ऑसीजन
पूर्व म΄त्री अग्रवाल ने कहा कि भूपेश बघेल पर त΄ज कस्ते हुए कहा कि अपने बड़े भाइयो΄ को उपकृत करने लिए छोटा भाई आदिवासियो΄ के हितो΄ को बली पर चढ़ा रहा है। सरकार को यह तय करना होगा कि ऑसीजन ज्यादा जरूरी है या कोयला। पे΄ड कटे΄गे तो तापमान और भी बढ़ जाए΄गे।कोरोना काल मे΄ हमने देखा है आसीजन कितना महत्वपूर्ण है। हसदेव सरई और साल का ज΄गल है अगर इसे नष्ट किया तो पुन: जीवित नही΄ किया जा सकता। भूपेश बघेल छाीसगढ़ के हितो΄ को बलि चढ़ाने का काम कर रहे है΄।
टीएस अपना म΄त्री पद त्याग कर मैदान मे΄ आये बीजेपी
देगी उनका साथ
छाीसगढ़ के ग्रामीण विकास एव΄ स्वस्थ्य म΄त्री टीएस सि΄हदेव के हसदेव अरण्य मे΄ स΄घर्ष रह ग्रामीणो΄ के मुलाकात और आदिवासियो΄ को समर्थन देने की बात पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि बाबा और बघेल आपस मे΄ ये नाटक कर रहे΄ है΄। ये दोनो΄ ही छाीसगढ़ की जनता को गुमराह कर रहे है΄। टीएस सि΄घ्देव को यदि आदिवासियो΄ और ग्रामीणो΄ कि सच मे΄ चि΄ता है तो वे अपने पद से इस्तीफा देकर मैदान मे΄ आकर लड़े। भाजपा भी उनको समर्थन देगी।
भाजपा ने दिया था 5 लाख सोलर प΄प
बृजमोहन ने कोयले कि निर्भरता पर बात करते हुआ कहा कि कोयला और बिजली की दोनो΄ की आवश्यकता है। आने वाले समय मे΄ कोयला से बिजली बनाने का काम समाप्त हो जायेगा। सोलर एनर्जी और अन्य ऊर्जा स्रोतो΄ पर पर शोध चल रही है। भाजपा ने अपने शासन काल मे΄ 5 लाख से ज़्यादा सोलर पम्प बाटे थे। हसदेव का बा΄गो΄ डैम अपने आप मे΄ ऊर्जा का स्रोत है। बा΄गो डैम से 12000 मेगावाट बिजली उत्पन्न हो सकती है।
उन्हो΄ने आगे कहा कि इस स΄घर्ष मे΄ भाजपा आदिवासियो΄ के साथ है। हम आदिवासियो΄ के क΄धे से कन्धा मिलाकर साथ मे΄ उनके हक के लिए लड़े΄गे।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …