आठ दिन के लिए आंई अंबे
रवि सिंह
बैकुन्ठपुर/पटना 08 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। शक्ति की उपासना का पर्व शारदेय नवरात्र रविवार से प्रारंभ हो गया है। शारदेय नवरात्र प्रतिपदा से नवमी तक नौ तिथि, नौ नक्षत्र, नौ शक्तियों की नवधा भक्ति के साथ सनातन काल से मनाया जा रहा है। शारदेय नवरात्र के प्रथम दिन के पहले सभी पण्डालों व मंदीरों में तैयारियां कर ली गई थी वहीं नवरात्र के प्रथम दिन देवी प्रतिमाओं की स्थापना कर मां शैलपुत्री की उपासना की गई। पहले दिन बैठकी पर मां की पूजा के लिए भव्य तैयारियां की गई, सुबह से ही मंदीर व पण्डालों में मां की आराधना के लिए भक्तगण उमड़ें रहे।
जगत जननी मां अंबे की उपासना व आराधना का पर्व शारदेय नवरात्र बुधवार को देवी स्थलों पर घट कलश स्थापना के साथ शुरू हो गया है। बैठकी से नवरात्र जिले के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र और कोयलाचंल में मनाया जा रहा है। पटना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्रामीण व कालरी क्षेत्रों में जगह-जगह मां भवानी की भव्य प्रतिमा स्थापित कर आकर्शक पंडाल व साजसज्जा तैयार की जा रही है। देवी मंदीरों में मन्नतों के जवारे विधि-विधान से बोए गये हैं। सुबह से देवी मंदीरों व दुर्गा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी इस साल कोरोना के कम होने से दुर्गोत्सव की धूम देखी जा रही है। जगह-जगह देवी गीत के संगीत बज रहे हैं। सुबह शाम को माता की होने वाली आरती में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं।
जगह-जगह विराजी मां दुर्गे
यहां आकर्शक विद्युत सजावट के साथ प्रतिदिन धार्मिक आयोजन हो रहे हैं। नवरात्र शुरू होते ही जगत जननी मां के उपासक पुरे नौ दिन व्रत रखकर मां की पूजा व आरती कर रहे हैं। पटना, कटकोना, पाण्डवपारा, डुमरिया, रनई, सोरगां, अमहर, कटोरा, जमगहना व आसपास के दुर्गोत्सव समिति द्वारा पंडालों में प्रतिमा स्थापित की गई हैं। पटना में आदर्ष चौक, बाजारपारा, स्कूल मैदान, कटकोना में बाजारपारा, एसईसीएल पाण्डवपारा, सोरगा चौक, डुमरिया में खालपारा, पुटा पंचायत भवन के पास, अंगा शासकीय स्कूल मैदान, जमगहना शिव मंदिर प्रांगण, तेन्दुआ अंवरा पारा स्कूल के पास, रनई शुक्ला जी के घर के सामने, कुड़ेली बाजारपारा सहित अन्य जगहों पर सुबह से शाम तक देवी प्रतिमाएं स्थापित की गई है।