जशपुर@तेज रफ्तार बोलेरो का कहर,पार्षद के बेटे की हुई दर्दनाक मौत

Share


जशपुर, 04 जून 2022। जशपुर जिले मे΄ भीषण सडक़ हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार बोलेरो चालक ने बाइक और स्कूटी सवारो΄ को रौ΄द दिया। इससे एक पार्षद के बेटे की मौत हो गई। वही΄ चार लोग घायल हो गए। घायलो΄ को इलाज के लिए अस्पताल मे΄ भर्ती कराया गया है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहु΄ची और जा΄च मे΄ जुट गई है। मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है।
दरअसल बगीचा थाना अ΄तर्गत बीती देर रात नशे मे΄ धुा एक बोलेरो चालक ने बाइक और स्कूटी सवारो΄ को रौ΄द दिया। दुर्घटना मे΄ एक पार्षद के बेटे की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए है΄। घायलो΄ को उपचार के लिए अम्बिकापुर रिफर किया गया है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@ नेशनल हयूमन राइट्स एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो,नई दिल्ली के द्वारा अम्बिकापुर सरगुजा में संभाग स्तरीय बैठक हुई आयोजित

Share -संवाददाता-अंबिकापुर,17 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। नेशनल हयूमन राइटस एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो, नई …

Leave a Reply