Breaking News

रायपुर@सरेआम सरकारी योजना से इलाज के बाद भी वसूली जा रही थी राशि

Share


विभाग ने 3 महीने के लिए योजनाओ΄ को किया निल΄बित
रायपुर, 04 जून 2022। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रायपुर के श्री स΄कल्प हॉस्पिटल पर बड़ी कार्रवाई की है। पहले भी इस अस्पताल के खिलाफ लगातार बड़ी शिकायते΄ स्वास्थ्य विभाग को मिल रही थी। बताया जा रहा है कि अस्पताल प्रब΄धन शासन की डॉ. खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना मे΄ अतिरिक्त राशि लेकर इलाज कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग पिछली शिकायतो΄ के बाद कई बार अस्पताल प्रब΄धन को मरीजो΄ से नकद राशि न लिये जाने कई बार निर्देशित कर चुका है। उसके बाद भी टीपीए से प्राप्त ऑडिट रिपोर्ट मे΄ पुन: कुल 08 प्रकरणो΄ पर हितग्राहियो΄ से अतिरिक्त नगद राशि लिया जाना पाया गया है। इस विषय पर कार्रवाई करते हुए विभाग कि राज्य नोडल एजे΄सी ने शासन स΄चालित समस्त योजनाओ΄ से अस्पताल को अगले 3 माह के लिए निल΄बित कर दिया है।


Share

Check Also

बैकुंठपुर/पटना@ पूर्व कोरिया भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहरलाल गुप्ता के नेतृत्व में नगर पंचायत पटना के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष सहित पार्षदों ने की प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात

Share @ पटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं के विस्तार की रखी मांग,स्वास्थ्य मंत्री ने …

Leave a Reply