राजनांदगांव @ कोरोना पॉजिटिव यात्री हुआ फरार

Share


राजनांदगांव 08 अक्टूबर 2021 (ए)। जिले के डोंगरगढ़ में मां बमलेश्वरी के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं की लगातार कोरोना जांच की जा रही है. इसी बीच एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिलने से डोंगरगढ़ में हड़कंप मच गया है. जिसकी पहचान की जा रही है. उसे ढूंढने की कोशिश भी की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन में एक यात्री का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें वो पॉजिटिव निकला. उसे वही बैठने के लिए कहा गया, लेकिन वह व्यक्ति वहां से चकमा देकर फरार हो गया. अब पूरा प्रशासन उक्त व्यक्ति को ढूंढने में लगा हुआ है.


Share

Check Also

दल्लीराजहरा@ धर्मांतरण से उपज रहा आपसी तनाव

Share सांसद भोजरण नाग ने दी चेतावनीदल्लीराजहरा,07अप्रैल २०२५ (ए)। कांकेर लोकसभा सांसद भोजरण नाग ने …

Leave a Reply